BCCI ने भारत की वर्ल्ड कप में हार के बाद उठाया बड़ा कदम, चेतन शर्मा सहित इन चयकर्ताओं को किया बाहर

 
BCCI ने भारत की वर्ल्ड कप में हार के बाद उठाया बड़ा कदम, चेतन शर्मा सहित इन चयकर्ताओं को किया बाहर

BCCI: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन रहा. इस बार ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप मेंं टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से दो कदम दूर थी. जिसके बाद टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बढ़ा कदम उठाया है. जिसकी गाज किसी एक पर नहीं बल्कि कई सदस्यों पर गिरी है.

चयन समिति पर गिरी गाज (BCCI Selection Committee)

BCCI ने अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) सहित पूरी वरिष्ठ चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. इनसाइडस्पोर्ट को बीबीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बदलाव होना था और स्वीकार करना होगा कि चयन में कुछ गलत फैसले हुए. जिसका खामियाजा हमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वर्ल्ड कप से बाहर होकर मिला.

WhatsApp Group Join Now
BCCI ने भारत की वर्ल्ड कप में हार के बाद उठाया बड़ा कदम, चेतन शर्मा सहित इन चयकर्ताओं को किया बाहर

हमें एक नई शुरुआत की जरूरत थी. हमें नए दृष्टिकोण और नई मानसिकता के साथ नए सिरे से शुरुआत करनी थी. वर्ल्ड कप के दौरान हमें वह परिणाम नहीं मिला जो हम चाहते थे और जय और आशीष के मेलबर्न से वापस आने के बाद हमने फैसला किया. अब हमारा पैनल पूरी तरह नया होगा जो नए सिरे से काम करता हुआ नजर आएगा.

https://twitter.com/BCCI/status/1593628505589264384?s=20&t=9LiLC9tvw0AhxH7V3krpxQ

बीसीसीआई की ओर से इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के रूप में चेतन शर्मा और अन्य के कार्यकाल को समाप्त कर दिया है. चयन समिति पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में रही जिसके चलते हमने इन लोगों को बाहर कर दिया है. नाम -

चेतन शर्मा (अध्यक्ष)
देवाशीष मोहंती (सदस्य)
हरविंदर सिंह (सदस्य)
सुनील जोशी (सदस्य)

आपको बता दें कि हाल ही में रोजर बिन्नी को BCCI का नया अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद से ही नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे है. ऐसे में अब बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके बाद इन पदों को भरा जाएगा.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story