WPL 2023 में बीसीसीआई ने फैंस के लिए खोले दिल के दरवाजे, महिला दिवस के मौके पर कर दिया ये बड़ा ऐलान

 
WPL 2023 में बीसीसीआई ने फैंस के लिए खोले दिल के दरवाजे, महिला दिवस के मौके पर कर दिया ये बड़ा ऐलान

WPL 2023: भारत में 4 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर वूमेंस के लिए महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरूआत की है. जिसके अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से दो मैचों में 200 से उपर का स्कोर बना है. जबकि इस लीग का अब तक का हर एक मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा है. इस लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जा रहा है. इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जा रही है. ये सभी मैच मुंबई में ही हो रहे हैं. ऐसे में बाहर के फैंस को मैचों की मैदान में जाकर देखने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो रहा है.

मैच का फ्री उठाएं आनंद

इस लीग को देखकर भारत के फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है. अब बीसीसीआई फैंस के लिए इन मैचों के रोमांच को दोगुना करने के लिए बड़ा कदम उठा चुकी है. दरअसल बीसीसीआई ने एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है. बीसीसीआई ने महिला दिवस के अवसर पर वुमेंस प्रीमियर लीग के मैच में सभी दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी है. जिसके चलते अब सभी फैंस 8 मार्च को गुजरात जायंट्स और आरसीबी के मैच का आनंद मैदान में जाकर फ्री में उठा सकेंगे. ऐसे में मौका होगा कि बाहर के शहरों से आकर भी फैंस फ्री में मैच का आंखों देखा लाभ उठाए.

WhatsApp Group Join Now

डब्ल्यूपीएल ने दिल खोल किया फैंस का स्वागत

आपको बात दें किडब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान इसकी घोषणा की गई थी. ट्वीट में लिखा था कि, एक विशेष दिन को चिह्नित करने का एक विशेष तरीका! #TATAWPL 8 मार्च, 2023 को मैच के लिए सभी के लिए निशुल्क प्रवेश के साथ महिला दिवस मना रहा है. इस दिन लीग का छठा मुकाबला गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

https://twitter.com/wplt20/status/1632788177810333697?s=20

जानें सभी मैचों का शेड्यूल

4 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस शाम 7.30 बजे

5 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स शाम 3.30 बजे

5 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स शाम 7.30 बजे

6 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी शाम 7.30 बजे

7 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स 7.30 बजे

8 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम आरसीबी शाम 7.30 बजे

9 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई शाम 7.30 बजे

10 मार्च को आरसीबी बनाम यूपी वारियर्स शाम 7.30 बजे

11 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली शाम 7.30 बजे

12 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम मुंबई शाम 7.30 बजे

13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी 7.30 बजे

14 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात शाम 7.30 बजे

15 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम आरसीबी शाम 7.30 बजे

16 मार्च को दिल्ली कैपटिल्स बनाम गुजरात शाम 7.30 बजे

18 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स 7.30 बजे

20 मार्च को गुजरात बनाम यूपी वारियर्स शाम 3.30 बजे

20 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली शाम 7.30 बजे

21 मार्च को आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस शाम 3.30 बजे

21 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम दिल्ली शाम 7.30 बजे

24 मार्च को एलिमिनेट मैच शाम 7.30 बजे

26 मार्च को फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story