Cricket Umpire बनना नहीं है बच्चों का खेल, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद मिलती है जबरदस्त सैलरी

 
Cricket Umpire बनना नहीं है बच्चों का खेल, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद मिलती है जबरदस्त सैलरी

Cricket Umpires के बिना किसी भी क्रिकेट मैच का सुचारू रूप से होना नामुमकिन होता है, महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले अंपायर्स को हम टीवी पर देखते हैं, उनका अपना एक शानदार करियर होता है और उन्हें अच्छी सैलरी भी मिलती है।

किसी भी अहम टूर्नामेंट में अंपायर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है, अभी की बात करें तो WTC में भी अंपायर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि एक गलत फैसला मैच का पूरा रुख बदल सकता है।

आए आज हम आपको बताते हैं Cricket Umpires के करिअर और उनकी सैलरी के बारे में…

स्टेट लेवल और BCCI लेवल की होती है परीक्षा

Cricket Umpire बनना नहीं है बच्चों का खेल, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद मिलती है जबरदस्त सैलरी
Image credit: webmedia

अंपयार बनने के लिए सबसे पहले परीक्षा पास करनी पड़ती है, यह परीक्षा स्टेट लेवल पर आयोजित की जाती है, हालांकि, लंबे समय में कभी-कभी आयोजित की जाती है।

आवेदन करने वाला उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएशन पास होना चाहिए, उसमें खेल की समझ और नियमों का ज्ञान होना चाहिए. कुल 42 ऐसे नियम हैं, जिनको जाने बिना आप परीक्षा पास नहीं कर सकते हैं. एक बार जो व्यक्ति स्टेट लेवल की परीक्षा पास कर लेता है, वह आगे चलकर BCCI द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग ले सकता है।

WhatsApp Group Join Now

5 साल रणजी टूर्नामेंट में अंपायरिंग के बाद खुलेगा आगे का रास्ता

परीक्षा पास करने के बाद रणजी और अन्य घरेलू मैचों में अंपायरिंग करनी होती है, अगर इस दौरान प्रदर्शन अच्छा रहा, तो अगले चरण की परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।

Cricket Umpire बनना नहीं है बच्चों का खेल, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद मिलती है जबरदस्त सैलरी
Image credit: webmedia

इसे पास करने के बाद ही कोई व्यक्ति IPL और अन्य बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर सकता है। हालांकि यह परिक्षा बहुत कठिन होती है क्योंकि कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में ऐसी परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें 99 लोगों ने परीक्षा दी थी और सिर्फ 8 पास हो पाए थे।

अंपायर की सैलरी

अलग-अलग स्तर पर अंपायरिंग करने पर अलग-अलग सैलरी मिलती है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेट पैनल अंपायर्स को 3500 रुपये प्रतिदिन की फीस मिलती है।

पांच दिन के टेस्ट मैच के लिए 17,500 रुपये मिलते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये फीस लाखों में पहुंच जाती है।

इसमें दो लेवल पर सैलरी दी जाती है, पहला एंट्री लेवल होता है, वहीं दूसरा एलिट लेवल होता है।

एलिट लेवल के अंपायर को एक मैच के लिए 3200 डॉलर दिए जाते हैं, जो करीब 2.50 लाख रुपये होते हैं। वहीं, एंट्री लेवल के अंपायर को 1000 डॉलर दिए जाते हैं, जो करीब 75 हजार रुपये होते हैं।

यह भी पढ़ें: जानिये मिल्खा सिंह ‘The Flying Sikh’ के जीवन के अनकहे और अनसुने पहलुओं के बारे में

Tags

Share this story