वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 से पहले BCCI ने विराट कोहली को दिया bio-bubble से ब्रेक

 
वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 से पहले BCCI ने विराट कोहली को दिया bio-bubble से ब्रेक
20 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले BCCI ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है. जैसा कि 18 फरवरी को मीडिया सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया गया था कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगे इसके बाद 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच होंगे. https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1494959091890143234 बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,"हां, विराट कोहली 19 फरवरी की सुबह घर के लिए निकल गए हैं क्योंकि भारत पहले ही श्रृंखला जीत चुका है. जैसा कि बीसीसीआई ने फैसला किया है यह सुनिश्चित करने के लिए सभी नियमित ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों को bio-bubble से समय-समय पर ब्रेक देने की नीति होगी. इससे खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है." बता दें कि श्रीलंका श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन बाद में किया जाएगा. इससे पहले कप्तानी छोड़ने के बाद भी विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ब्रेक लिया था. इस बार भी माना जा रहा था उन्हें श्रीलंका सीरीज से पहले रेस्ट दिया जा सकता है और आखिरकार बोर्ड ने आराम देने का फैसला कर लिया है.

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच ऋषभ पंत ने खेला ‘one -handed’ हेलीकाप्टर शॉट, प्लेयर्स ने भी कहा ‘wow’

Tags

Share this story