टी-20 विश्व कप से पहले बोर्ड कर सकता है कार्यक्रमों में बदलाव,जोड़े जा सकते हैं और मुकाबले

  
टी-20 विश्व कप से पहले बोर्ड कर सकता है कार्यक्रमों में बदलाव,जोड़े जा सकते हैं और मुकाबले

Cricket: अभी भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज ख़त्म होने के बाद, तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज आयोजित होगी और उसके बाद 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 चालू होगा. हालाँकि, अभी तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को आईपीएल के बाद कोई भी अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेलने को नहीं मिलेगा, लेकिन बोर्ड इसमें कुछ बदलाव कर सकती है.

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यनी कि बीसीसीआई टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज आयोजित करने पर विचार-विमर्श कर रही है. यह दोनों सीरीज भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद आयोजित किए जा सकते हैं.

बता दें कि भारतीय टीम को आईपीएल के खत्म होने के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. वहां टीम पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज होगी.

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप से पहले द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने भारत आ सकते हैं: रिपोर्ट

वही रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी ने कह है कि "दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप से पहले द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने भारत आ सकते हैं. दोनों देश से बातचीत चल रही है. बोर्ड के मुताबिक वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए यह जरूरी है. इसलिए यह कदम उठाया गया है."

इसके साथ ही बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोरोना के चलते पिछले साल की सीरीज टालनी पड़ी थी. इसके वजह से अधूरे सीरीज को पूरा करने का कार्यक्रम पहले से ही तैयार किया जा रहा था. वही अगर न्यूजीलैंड बोर्ड ने भी भारत का दौरा करने पर सहमती जताई. तो टीम इंडिया भारत में होने वाले विश्व कप 2021 से पहले दो देशों के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगा, जो कि भारतीय टीम की तैयारियों को और पुख्ता करेगा.

ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें कौन तीन नए चेहरे हुए शामिल

Share this story

Around The Web

अभी अभी