Asian Games 2023 से पहले ही टीम इंडिया को रैंकिंग में टॉप पर होने का मिला लाभ, सीधे क्वार्टर फाइनल में होगी एंट्री

 
Asian Games 2023 से पहले ही टीम इंडिया को रैंकिंग में टॉप पर होने का मिला लाभ, सीधे क्वार्टर फाइनल में होगी एंट्री

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में 19वें एशियाई गेम्स (Asian Games 2023) का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक के बीच होने वाला है. इस बार एशियाई गेम्स में क्रिकेट भी शामिल है और क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एशियाई गेम्स में पहली भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को भेजने वाली है. एशियाई गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीते शुक्रवार को कर दिया गया है. अब भारत के फैंस को क्रिकेट के मैदान से भी गोल्ड मेडल मिल सकता है क्योंकि भारत की टीम को एशियाई गेम्स में उनकी बेहतरीन रैंकिंग का फायदा मिलता हुआ नजर आने वाला है.

आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी. एशियाई गेम्स में भारत टॉप रैंकिंग की टीम है और भारत की टीम को इसका फायदा मिलेगा और वो रैकिंग के आधार पर सीधे अंतिम आठ में प्रवेश करेगे. इस समय टीम इंडिया 267 रैटिंग अंकों के साथ टी20 क्रिकेट में टॉप पर मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

इस टूर्नामेंट में कुल 18 पुरूष टीमें हिस्सा लेने वाली है. इन सभी टीमों को 1 जून 2023 तक आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल (T20I) रैंकिंग के आधार पर वरीयता दी जाएगी. ऐसे में टॉप 8 में भारत को सीधे जगह मिलने वाली है जबकि बाकी की टीमें टॉप 8 में जगह बनाने के लिए मैच खेलती हुई नजर आएंगी.

दरअसल इस टूर्नामेंट में लगभग 18 मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. ये सभी मैच यहां झेजियांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले हैं. ऐसे में भारत की टीम चीन में पहली बार क्रिकेट खेलती हुई नजर आने वाली है.

एशियन गेम्स के दौरान भारत में वनडे विश्व कप 2023 खेला जाना है जिसमें भारत की मैन टीम हिस्सा लेने वाली है तो वहीं बीसीसीआई एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने के लिए दोयम दर्जे की बी टीम चुनी हैं. इस टीम में किसी भी अनुभवी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है.

भारतीय पुरुष टीम – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

एशियाई खेलों में क्रिकेट को पहली बार 2010 में जोड़ा गया था. 2018 में क्रिकेट को हटा दिया गया और 2022 में भी शामिल किया गया. लेकि अब तक भारत की क्रिकेट टीमें एशियाई खेलों में नहीं खेली हैं.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story