Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया ने कहा क्राइबेबी तो स्टोक्स को लगीं जोरदार मिर्ची, फिर दिया करारा जवाब, जानें पूरा मामला
Ben Stokes: इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरूआती 2 मैचों में इंग्लैंड की टीम को अपने घर में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से चारों ओर इंग्लैंड की टीम की जमकर किरकिरी हो रही है. अब ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर एक हास्यास्पद तस्वीर शेयर करते हुए ‘क्राइबेबी’ का तमगा दे दिया है. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी एक करारा जवाब दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने स्टोक्स को बनाया क्राइबेबी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से दूसरे टेस्ट मैच में धूल चटाई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दैनिक ने इंग्लिश क्रिकेट टीम का मज़ाक उड़ाते हुए एक खबर छाप दी. इसमें नई गेंद के पास बेन स्टोक्स की एक तस्वीर है. इस तस्वीर में स्टोक्स एक बच्चा की तरह लग रहे हैं वो डायपर पहने हुए ैहं और मुंह में दूध पीने का सिंबल दिखाई दे रहा है और उनके आगे क्राइबेबी लिखा हुआ है.
इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार की इस हैडिंग को शेयर करते हुए कहा, “ये साफ तौर पर मैं नहीं हूं, मैं कब से नई गेंद से गेंदबाजी कर रहा हूं”
इस दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों पर 9 चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों के साथ 155 रनों की पारी खेली. एक समय इंग्लैंड ने 196 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए उसके बाद से स्टोक्स ने मैच को अंत तक पहुंचाया था. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद बेन स्टोक्स के 155 रनों की बदौलत इंग्लैंड की पूरी टीम 327 रनों पर ढेर हो गई और 43 रनों से मैच गंवा बैठी.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी