बेन स्टोक्स ने छक्कों की बारिश कर ब्रेथवेट से चुकता किया अपना 5 साल पुराना हिसाब

 
बेन स्टोक्स ने छक्कों की बारिश कर ब्रेथवेट से चुकता किया अपना 5 साल पुराना हिसाब

इंग्लैंड ( England Cricket Team ) के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को हमेशा से काफी प्रतिभाशाली माना जाता है, और हाल ही के T20 Blast में कार्लोस ब्रेथवेट की गेंदों पर छक्कों की बारिश कर उन्होंने अपना 5 साल पुराना बदला चुकता कर अपनी प्रतिभा को फिर से उजागर कर दिया है.

क्या किया था ब्रेथवेट ने

कोलकाता में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में विंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने इनके आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के मारकर इंग्लैंड के हाथों से जीत छीन ली थी.

हालांकि इस ओवर से पहले तक लग रहा था कि इंग्लैंड यह फाइनल मैच जीत जाएगा, क्योंकि विंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे.

WhatsApp Group Join Now

लेकिन स्टोक्स के पहली चार गेंद पर कार्लोस ब्रेथवेट ने चार छक्के जड़कर दो गेंद पहले ही विंडीज को जीत दिला दी थी.

स्टोक्स ने लिया बदला

टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स और कार्लोस ब्रेथवेट का दुबारा आमना-सामना हुआ. इस बार स्टोक्स ने बल्ला थाम रखा था और गेंदबाजी पर ब्रेथवेट थे.

टी-20 ब्लास्ट में 26 जून को डरहम और बर्मिंघम के बीच खेले गए मैच में स्टोक्स ने ब्रेथवेट के ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. यानि 8 गेंद पर स्टोक्स ने 20 रन बनाकर उस पुराने जख्म पर मरहम लगा दिया.

इतना ही नहीं बेन स्टोक्स ने कार्लोस ब्रेथवेट के एक ओवर में 2 छक्के और 1 चौके भी जड़े.  यानि एक ओवर में 16 रन स्टोक्स ने ब्रेथवेट के खिलाफ बनाकर अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया.

इस मैच में स्टोक्स डरहम की ओर से खेल रहे थे. वहीं,  ब्रेथवेट बर्मिंघम की ओर से खेल रहे थे. डरहम को इस मैच में 22 रनों से जीत मिली. 

https://twitter.com/ribas30704098/status/1408790531929382921?s=20

ट्विटर पर ट्रोल हुए ब्रेथवेट

बेन स्टोक्स द्वारा ब्रेथवेट से बदला पूरा करते ही ट्विटर पर ब्रेथवेट को लेकर कई तरह के meme बन चुके हैं जिस कारण उनका काफी मज़ाक उड़ रहा हैं.

https://twitter.com/paroxetine_11/status/1408789069706973189?s=20
https://twitter.com/MohitRohitian/status/1408787334191931392?s=20

ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan की कप्तानी में लंका फतह को निकली Team India, BCCI ने सांझा की Group Picture

Tags

Share this story