'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ओलम्पिक दल को दी शुभकामनाएं कहा- 'आप हमें गौरवान्वित करेंगे', ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

 
'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ओलम्पिक दल को दी शुभकामनाएं कहा- 'आप हमें गौरवान्वित करेंगे', ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आगामी ओलम्पिक में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि महामारी के बीच मुश्किल समय में भी उन्होंने हार नहीं मानी और टोक्यो ओलम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.

तेंदुलकर ने किया ट्वीट

तेंडुलकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘जब हम तिरंगे का प्रतिनिधित्व होते हुए देखते हैं तो रोमांच से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

इस ओलम्पिक में भी इससे अलग नहीं होना चाहिए और हम सभी भारत से हौसलाअफजाई करेंगे क्योंकि आप हमें गौरवान्वित करेंगे’.

भारत रत्न ने दी शुभकामनाएं

मास्टर ब्लास्टर ने आगे कहा, 'महामारी के दौरान हम सभी ने चुनौतियों का सामना किया, जिसमें हमारे खिलाड़ी भी शामिल हैं.

उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और मुझे पता है कि वे टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.'

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा, 'हार-जीत में मिली सेकेंड (सेकेंड का 1000वां हिस्सा) का अंतर होता है.और इसके लिए उन्होंने वर्षों तक कड़ी मेहनत की है.

इस समय उन्हें हमारी शुभकामनाओं और समर्थन की जरूरत है. चलो भारत की हौसलाअफजाई करें.'

https://twitter.com/sachin_rt/status/1412375885831880708?s=20

23 जुलाई से होगा शुभारंभ

भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में जगह बनाई है.

इसी के साथ छह बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहक चुना गया है.

ये भी पढ़ें: Tokyo 2020,भारतीय मुक्केबाजों के मुक्के में है दम, पदक आने की रहेगी पूरी उम्मीदें

Tags

Share this story