बड़ा बदलाव: अनुराग ठाकुर ने ली किरण रिजीजू की जगह, ओलंपिक से सिर्फ 16 दिन पहले बनें नए खेल मंत्री

 
बड़ा बदलाव: अनुराग ठाकुर ने ली किरण रिजीजू की जगह, ओलंपिक से सिर्फ 16 दिन पहले बनें नए खेल मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार बुधवार को सम्पन्न हुआ. भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार में कई मंत्री पदों पर फेरबदल हुई. इसमें खेल मंत्री को भी बदला गया है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को किरेन रिजिजू की जगह देश का नया खेल मंत्री बनाया गया. टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से महज 16 दिन पहले ठाकुर को यह जिम्मेदारी दी गई है. 

46 वर्षीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जिसके बाद उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ खेल का प्रभार दिया गया.

पूर्व में बीसीसीआई अध्यक्ष और HPCA के प्रमुख रह चुके हैं

बता दें कि ठाकुर मई 2016 और फरवरी 2017 के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष थे. इससे पहले, वह बोर्ड के सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के भी प्रमुख थे. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे ठाकुर बुधवार के कैबिनेट फेरबदल से पहले निर्मला सीतारमण के साथ वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

WhatsApp Group Join Now

अनुराग ठाकुर ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, "मैं एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भारत के लोगों की सेवा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ."

बता दें कि उनके भाई अरुण धूमल वर्तमान में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं. ठाकुर उन छह मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें पदोन्नत करके कैबिनेट रैंक दिया गया है.

दूसरी तरफ किरण रिजीजू को कानून मंत्री बनाया गया है. उन्हें कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वह रविशंकर प्रसाद की जगह लेंगे. उन्होंने भी इस नई जिम्मेदारी दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष - जानिए भारतीय टीम को नयी दिशा देने वाले सौरव गांगुली के जीवन की कुछ खास बाते

Tags

Share this story