IPL 2021: एमसीए का बड़ा फैसला, वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए बिना नहीं मिलेगी एंट्री

 
IPL 2021: एमसीए का बड़ा फैसला, वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए बिना नहीं मिलेगी एंट्री

IPL 2021: मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने एक कड़ा फैसला लिया है. संघ ने एमसीए के सभी शीर्ष परिषद के सदस्यों को वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पाने के लिए कोविड-19 का नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है.

दरअसल, आईपीएल शुरू होने से पहले स्टेडियम के 12 ग्राउंड स्टाफ और एक प्लम्बर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिससे स्टेडियम में आने वाले संघ के लोगों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय किया गया है.

आपको बता दें कि वानखेड़े में शनिवार से आईपीएल 14 के मुकाबले शुरू हो जाएँगे जहाँ पहले मुकाबले में चेन्नई और दिल्ली की टीम आमने-सामने होंगी. इसके साथ ही यहाँ लीग चरण में कुल 10 मुकाबले खेले जाने हैं.

एमसीए के सचिव संजय नायक ने अपनी सभी सदस्यों को नोट में लिखा, ‘‘शीर्ष परिषद के प्रिय सदस्यों. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के प्रोटोकॉल के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल 2021 मैचों के लिये शिरकत करने वाले सभी अधिकारियों को मैच दिन से 48 घंटे के बीच करायी गयी आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.’’

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा, ‘‘ये परीक्षण उन लोगों के लिये भी अनिवार्य हैं जिनका टीकाकरण कर दिया गया है। इस रिपोर्ट को मैच के प्रत्येक दिन स्टेडियम में प्रवेश करने के समय दिखाना होगा, इसलिये आपसे खुद परीक्षण कराने का आग्रह किया जाता है और मैच के दिन आपको यह नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. ’’

Tags

Share this story