BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे - Video
BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया मैच धमाकेदार रहा. इस मैच में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. इस मैच के अंतिम ओवर्स में एमसीजी के मैदान में और टीवी पर मौजूद भारत पाकिस्तान के हर एक फैंस के दिल में धकधड़ हुई होगी. इस मैच को देखते समय हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की सांसे थमा देने वाली पारी ने सभी को हिला कर रख दिया होगा.
कोहली और हार्दिक के हर हवाई शॉट पर हर भारतीय फैंस को डर भी लगा होगा कि कहीं आउट हो गए तो मैच हार जाएंगे. लेकिन कोहली और हार्दिक ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 100 से उपर की साझेदारी कर डाली. इस दोनों बल्लेबाजों नें 6.1 ओवर से लेकर 19.1 ओवर तक क्रीज पर डंटकर बल्लेबाजी करते हुए 113 रन की पार्टनशिप की. जिसकी बदौलत भारत मैच जीत पाया.
कोहली ने जड़े धमाकेदार छक्के
इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदोंं में 6 चौके और 4 चौकों के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस पारी में कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा. कोहली ने 4 चौके ऐसे समय पर ठोके जब टीम को उनकी ज्यादा जरूरत थी. कोहली ने अपना पहला छक्का 11वें ओवर में ठोका.
कोहली ने 19वें ओवर में जब जीत के लिए जब 40 के लगभग रन चाहिए थे तब लगातार 2 छक्के लगाकर मैच का रूख बदल दिया. कोहली ने हरिस रउफ को दो ऐसे छक्के जड़े दिए. जिसमें से एक छक्के की कल्पना तो कोई भी नहीं कर सकता. कोहली का ये छक्का अद्भुत था.
इसके बाद कोहली आखिरी छक्का तब जड़ा जब इंडिया को जीत के लिक एक ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. 3 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे. मोहम्मद नवाज ने नो गेंद डाली जिस पर कोहली ने शानदार छक्का मारा.
हार्दिक पांड्या का जोरदार धमाल
इस मैच में हार्दिक ऐसे मोड़ पर बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया हार की कगार पर थी. हार्दिक ने कोहली के साथ मिलकर हार के मुंह से जीत को छीन लिया. इस मैच में हार्दिक ने ताबड़तोड़ पारी खेली. हार्दिक ने पाकिस्तान के अहम गेंदबाज मोहम्मद नबाज को एक ओवर में 2 छक्के जड़कर भारत के लिए मैच में मूमेंटम ही चेंज कर दिया.
भारत ने इस ओवर में तीन छक्कों के साथ 20 रन बनाए. इस मैच में हार्दिक ने 108 की स्ट्राइक रेट के साथ 37 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 40 रनों की पारी खेली. हार्दिक पारी के अंतिम ओवर में आउट हुए. उन्हें नबाज ने बाबर के हाथों कैच आउट कराया.
नसीम शाह ने जलाईं राहुल की गिल्लियां
भारत के लिए इस मैच में पारी की शुरूआत केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की. 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही और दूसरे ही ओवर की छठवीं गेंद पर 7 रन के स्कोर पर केएल राहुल 4 रन के स्कोर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
हरिस रउफ ने दिखाई दमदार गति
इस मैच में हारिस रउफ ने तेज-तर्रार गति से गेंदबाजी की. उन्होंने भारत के दो खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने स्लिप में इफ्तिखार के हाथों कप्तान रोहित को कैच आउट करा दिया. रोहित 7 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए. जहां सुर्या 10 गेंदों में 2 चौकों के साथ 15 रन बनाकर हरिस रउफ का शिकार बने. हारिस की तेज गेंदों पर हार्दिक पांड्या भी लड़खड़ता हुए नजर आए.
अर्श पर दीप की तरह चमके भारत के सिंह
भारत के लिए जब ये मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तानी पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप का जलवा देखने को मिला. अर्शदीपन ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आमज को शून्य के स्करो पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया.
अर्शदीप यहीं नहीं रूके उन्होंने दूनियां के टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज मोहम्द रिजवान को भी डग आउट भेज दिया. चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने मोहम्द रिजवान को 12 गेंदों में 1 चौके के साथ 4 रन बनाकर थर्ड मैच पर भुवनेश्वर को कैच थमा बैठे. इसी के साथ पाकिस्तना ने 4 ओवर में 15 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके.
एक्शन में आया कुंफू पांड्या
भारत के लिए हार्दिक ने 14वें ओरव में 2 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. हार्दिक ने पहले 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान 5 को आउट किया. शादाब ने हवाई फायर किया लेकिन गेंद काफी ऊंची गई. जिसे सुर्यकुमार यादव ने आसानी से कैच कर लिया.
इसके बाद हार्दिक ने 14वें ओरव की आखिरी गेंद पर हैदर अली को 2 रन के स्करो पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद हार्दिक ने अपना तीसरा विकेट मोहम्मद नबाज के रूप में झटका.
नबाज हार्दिक की गेंद पर विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच थमा बैठे. नबाज 6 गेंदों में 2 चौकों के साथ 9 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके.
भारत पर तगड़ा चला इफ्तिखार का बल्ला
इस मैच में जब पाकिस्तान की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. तब पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने शान मसूद के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को 90 तक पहुंचाया.
इफ्तिखार ने इस मैच में 34 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कोंं की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इफ्तिखार ने अश्विन और अक्षर दोनों को शानदार छक्के कूटे.
मसूद ने शान से बनाए 52 रन
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाए. शान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए दूसरा अर्धशतक ठोका. मसूद ने 42 गेंदों में 5 चौकों के साथ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
अश्विन ने लगाया विजेयी शॉट
इस मैच में भारत को 4 विकेट से जीत मिली है. इस मैच की आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को जीत के लिए 1 रन चाहिए था. क्रीज पर मोजूद आर अश्विन ने कवर्स के उपर से शानदार शॉट लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. इसी के साथ इंडिया के खिलाड़ी भावुक होते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: दीप्ति शर्मा ने आसमान में छलांग लगाकर उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, आप भी जरूर देखिए वीडियो