Year Ender 2022: विश्व क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी है जबरदस्त छाप, देखें इनके ये बड़े रिकार्ड्स

 
Year Ender 2022: विश्व क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी है जबरदस्त छाप, देखें इनके ये बड़े रिकार्ड्स

Year Ender 2022: साल 2022 का अंत बिल्कुल नजदीक है. ऐसे में क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर कई ऐसे यादगार रिकॉर्ड बने हैं. जिन्हें 2022 के यादगार पलों में गिना जाएगा. तो वहीं जल्दी ही नए साल के जश्न की तैयारी (Happy New Year 2023) होने लगी है. इससे पहले हम आपको भारत समेत विश्व भर के उन क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें 2022 के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

भारत के लिए सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस लिस्ट में शामिल हैं. तो आइए जानते हैं 2022 के कुछ यादगार लम्हों के बारे में.

1 - किंग कोहली का 72 वां शतक

विराट कोहली ने भारत ने बांग्लादेश के बीच दिसंबर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक लगा दिया. कोहली ने अपने वनडे करियर का 44वां शतक 40 महीने के बाद जड़ा था. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी. यानी 3 साल से भी ज्यादा के अंतर के बाद विराट ने वनडे में अब शतक जमाया है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट की इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 सेंचुरी हो गई जबकि पोंटिंग की 71 सेंचुरी थी.

WhatsApp Group Join Now
Year Ender 2022: विश्व क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी है जबरदस्त छाप, देखें इनके ये बड़े रिकार्ड्स

2 - ईशान किशन का धाकेदार दोहरा शतक

इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है. उन्होंने केवल 126 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए. वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गेल ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

Year Ender 2022: विश्व क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी है जबरदस्त छाप, देखें इनके ये बड़े रिकार्ड्स

3 - ऋतुराज गायकवाड़ ने 1 ओवर में जड़े 7 छक्के

इस मैच में गायकवाड़ ने 49वें ओवर में एक साथ सात छक्कों की मदद से 43 रन बना दिए. गायकवाड ने सिर्फ 159 बॉल में 220 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में 7 छक्के जड़ दिए. जिसमें से एक गेंद बॉल थी. ये कारनामा विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ.

Year Ender 2022: विश्व क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी है जबरदस्त छाप, देखें इनके ये बड़े रिकार्ड्स

4 - पाकिस्तान ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ पाकिस्तान ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ा दिया. पाकिस्तान ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया. पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर 18वीं टी20 जीत हासिल की थी.

5 - शाकिब अल हसन का कारनाम

शाकिब अल हसन ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने के मामले में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया. वह सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज बने. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने शेन वार्न को पीछे छोड़ दिया.

6 - सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 1 साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (38 मैच जीत) के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. जिसके आगे भारतीय टीम निकल गई है.

7 - कोहली ने खेला 100वां टी20 मैच

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. ये मैच विराट के लिए ऐतिहासिक रहा. ये मैच विराट का 100वां टी20 मैच था. विराट टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैचों का शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने. उनसे पहले रोहित शर्मा ही ऐसा कर सके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story