बोर्ड के पास है विकल्प, आईपीएल और वर्ल्ड टी-20 को किया जा सकता है इस समय पर आयोजित

 
बोर्ड के पास है विकल्प, आईपीएल और वर्ल्ड टी-20 को किया जा सकता है इस समय पर आयोजित

Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग, 2021 के स्थगित किए जाने के बाद अब आगामी वर्ल्ड टी-20 के आयोजन पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. हालाँकि, बीसीसीआई के पास बचे हुए आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप को सफलतापूर्वक कराने के लिए यूएई का विकल्प मौजूद है जिसपर बोर्ड विचार कर रहा है. गौरतलब है कि अमित मिश्रा, वरुण चक्रवर्ती, रिद्धिमान साहा, माइक हसी, लक्ष्मीपति बालाजी जैसे कई खिलाड़ी और कोच के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण IPL-2021 को निलंबित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि तय कार्यक्रम के मुताबिक अक्टूबर-नवम्बर में ICC का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए इसका आयोजन देश में होना मुश्किल है. युएई में शिफ्ट होने के बाद भी BCCI ही इसकी मेजबानी करेगा.

IPL-2021 को सितम्बर में आयोजित करने को इच्छुक बोर्ड

इससे पहले मंगलवार को बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि वे आईपीएल को सितम्बर के किसी एक विंडो में कराने पर इच्छुक हैं. भारतीय राष्ट्रीय टीम के भविष्य के कैलेंडर को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड के लिए सितंबर से पहले IPL-2021 के बचे हुए 31 मुकाबलों का आयोजन संभव नहीं दिख रहा है. अभी भारतीय टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड जाना है. उसके बाद वही पर टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

WhatsApp Group Join Now

25 सितम्बर के आस-पास वापस से शुरू हो सकती है IPL

भारत का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को समाप्त हो रहा है, इसे देखते हुए बोर्ड द्वारा सितम्बर-अक्टूबर में ही आईपीएल के बाकि मुकाबले को यूएई में करा सकता है. चूकि भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी इंग्लैंड में बायो बबल में ही होंगे, लिहाजा उनके लिए UAE में एक नए बायो बबल में जुड़ना मुश्किल नहीं होगा. ऐसे में भारतीय बोर्ड 25 सितंबर के आस-पास से लेकर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक मिले विंडो में IPL का आयोजन की कोशिश में लगा है.

यूएई हो सकता है आयोजन का स्थल

उधर वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की जगह अगर UAE में होता है तो इसकी घोषणा अगले कुछ दिनों में ही हो सकती है. अगर आईपीएल को वर्ल्ड कप से पहले किया जाता है तो ये तैयारियों के लिहाज से भी फायदेमंद होगा. पहले यूएई में अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बुलाकर बायो बबल में रखा जा सकता है ताकि वे लीग खेलने के बाद वर्ल्ड कप में अपनी-अपनी नेशनल टीम का हिस्सा बन सकें.

भारत में वर्ल्ड कप की मेजबानी की संभावना इसलिए भी काफी कम हो गई है, क्योंकि नवंबर के आस-पास देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है. साथ ही में देश में बायो बबल का प्रयोग सफल नहीं रहा है लिहाजा अब विदेशी खिलाड़ी कोरोनाकाल में भारत का दौरा नहीं करना चाह रहे हैं. जबकि, UAE में 2020 का IPL सफलतापूर्वक बायो बबल में आयोजित हुआ था.

ये भी पढ़ें: आईपीएल स्थगित होने के बाद से ही फैन्स ने मजाकिया अंदाज में ली बीसीसीआई और टीम की चुटकी, शेयर किए मजेदार मीम

Tags

Share this story