कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना को DSP बनने का ऑफर, उनके नाम पर स्टेडियम भी बनवाएँगे मुख्यमंत्री विस्वा शर्मा

 
कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना को DSP बनने का ऑफर, उनके नाम पर स्टेडियम भी बनवाएँगे मुख्यमंत्री विस्वा शर्मा

टोक्यो ओलम्पिक में भारत की पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) को असम सरकार ने बड़ा ऑफर दिया है. टोक्यो में बॉक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर असम का नाम रोशन कर चुकी लवलीना को मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने डीएसपी (DSP) बनने का ऑफर दिया है.

इतना ही नहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने उनके नाम पर सड़क निर्माण करने का भी ऐलान किया है. इसके अतिरिक्त लवलीना के होम टाउन में महिला बॉक्सर के नाम एक स्टेडियम भी बनाया जाएगा. जबकि, राज्य सरकार लवलीना के कोच को भी 10 लाख रुपये का नकद इनाम देगी.

सेमीफाइनल में थम गया था सफ़र

22 वर्षीय महिला मुक्केबाज ने टोक्यो ओलम्पिक में देश का नाम ऊँचा किया था. लवलीना ने बॉक्सिंग में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, उन्हें वर्ल्ड नंबर 1 बॉक्सर तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली ने आसानी से हरा दिया था. इस मुकाबले में पहली बार ओलंपिक खेल रही लवलीना ने पूरा जोर लगाया, लेकिन बुसेनाज की चुनौती से वह पार नहीं पा सकी. और मुकाबला 5-0 से गंवा दिया जिससे उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now

125 साल के ओलम्पिक इतिहास में असम से पहली भारतीय एथलीट

बेशक लवलीना फाइनल से चुक गई, लेकिन अपने पहले ही ओलम्पिक में असम की इस स्टार बॉक्सर ने इतिहास रच दिया. वह अब ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बनीं. इसके अलावा वह असम से ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली एथलीट बनी, जिन्होंने खेलों के महाकुंभ में पदक जीता.

स्वदेश लौटने के बाद लवलीना ने क्या कहा

टोक्यो में इतिहास रचकर स्वदेश वापसी करने के बाद देश में हुए सम्मान समारोह में लवलीना ने कहा था कि "मैं घर वापस आकर बहुत खुश हूं. मुझे पता था कि भारत में लोग बहुत खुश होंगे लेकिन यहां वापस आने के बाद पहली बार इतना प्यार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं ऐसे ही देश के लिए और पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगी."

ये भी पढ़ें...

Felicitation Ceremony में Neeraj Chopra ने जीता सबका दिल, कहा- ‘ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है’

Olympics Medals - जानें Gold, Silver व Bronze मेडल्स की कीमत और डिज़ाइन से जुड़े रोचक तथ्य

Tags

Share this story