Asia Cup 2022 से पहले इंडिया में आया बुमराह का डुप्लीकेट, कुछ यूं डालता है तेज- तर्रार यॉर्कर, देखें वीडियो

  
Asia Cup 2022 से पहले इंडिया में आया बुमराह का डुप्लीकेट, कुछ यूं डालता है तेज- तर्रार यॉर्कर, देखें वीडियो

Asia Cup 2022: भारतीय टीम (India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें हार्दिक भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की नकल उतारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख भारतीय फैंस के चेहरे पर खुशी जरूर आई होगी क्योंकि उनके चहेते बुमराह चोट के चलते एशिया कप से बाहर ऐसे में हार्दिक की इस वीडियो ने उन्हें बुमराह की याद दिला दी है.

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या आज टीम इंडिया के साथ 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के लिए दुबई रवाना हो चुके हैं. इसी बीच उनके इस प्रैक्टिस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हुए गदर मचा दिया है.

हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में हार्दिक एक नेट्स में दिखाई दे रहे हैं. जहां वो ब्लैक कलर के ट्रेक शूट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान हार्दिक के हाथ में गेंद लगी है. और उन्हें आप वीडियो में गेंद डालते हुए देख सकते हैं.

हार्दिक बिल्कुल जसप्रीत बुमराह की तरह भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. और तो और हार्दिक ने बुमराह की तरह ही यॉर्कर गेंद डाली. गेंद डालने के बाद जैसे अपील बुमराह करते हैं वैसे ही हार्दिक अंपायर की ओर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बुमराह की स्टाइल में ही हार्दिक हंसते हुए वीडियो का अंत कर देते हैं

Asia Cup 2022

एशिया कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. हार्दिक अपनी गेंद के साथ साथ बल्ले से भी इन दिनों आग उगल रहे हैं. हार्दिक ने आईपीएल के बाद से साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार खेल दिखाया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने भतीजे संग तस्वीर शेयर कर इंटरनेट पर काटा बवाल, आप भी देखें

Share this story

Around The Web

अभी अभी