फोर्ब्स पत्रिका में कप्तान कोहली का जलवा, 229 करोड़ की कमाई के साथ शीर्ष 100 की सूची में शामिल एकमात्र क्रिकेटर
Forbes Top 100 richest players: भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट जगत में साल दर साल नए मुकाम हासिल किए हैं. क्रिकेट के रिकॉर्ड से लेकर कमाई के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं ठहरता. विराट ने एक बार फिर फोर्ब्स पत्रिका में अपने नाम का डंका बजवाया है.
दरअसल, भारतीय कप्तान लगातार पांचवें साल फोर्ब्स पत्रिका में सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष सौ खिलाड़ियों में शामिल एकमात्र क्रिकेटर हैं.
यही नहीं कोहली ने इसबार अपनी रैंकिंग में भी सुधार की है. जहां पिछले वर्ष करीब 197 करोड़ रुपये (26 मिलियन डॉलर) की कमाई के साथ विराट 66 वें स्थान पर थें वही 2021 में वह सात स्थान ऊपर उठकर 59 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी कमाई में करीब 32 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
फेडरर 7 वें स्थान पर खिसके, रोनाल्डो-मेसी टॉप 10 में बरकरार
वही पिछली बार शीर्ष पर रहे स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर 612 करोड़ रुपये (84 मिलियन डॉलर) सातवें स्थान पर खिसक गए हैं. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 875 करोड़ रुपये (120 मिलियन) तीसरे स्थान पर काबिज हैं. वही बार्सेलोना के स्टार लियोनल मेसी 919 करोड़ (126 मिलियन) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
लिस्ट में सिर्फ 2 महिला
Forbes की शीर्ष 100 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ दो महिला खिलाड़ियों, टेनिस जगत की नामी महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका शामिल हैं. जापान की ओसाका 402 करोड़ रुपये (55.2 मिलियन) सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं और 15 वें स्थान पर हैं. सेरेना ने 259 करोड़ रुपये (35.5 मिलियन) की कमाई के साथ 44 वें नंबर पर काबिज है.
जोकोविच 52 वें एवं नडाल 92 वें स्थान पर काबिज
टेनिस से ही पुरुषों में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 243 करोड़ रुपये (33.4 मिलियन) 52 वें और स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल 193 करोड़ रुपये (26.5 मिलियन) की कमाई के साथ 92 वें स्थान पर हैं.
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) के दिग्गज खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर करीब 1517 करोड़ रुपये (208 मिलियन) की कमाई के साथ दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं.