महिला विश्वकप के शुरूआती मैच में खेलकर कप्तान मिताली राज ने की सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी

 
महिला विश्वकप के शुरूआती मैच में खेलकर कप्तान मिताली राज ने की सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इस समय अपना छठा विश्व कप खेल रही है. आज भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप की शुरुआत की जिसमें मिताली ने भी अपनी टीम का नेतृत्व किया है. इस प्रक्रिया में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के छह विश्व कप खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. राष्ट्रीय टीम के लिए मिताली राज का यह छठा विश्व कप है. उसने 2000 में अपने करियर की शुरुआत की और तब से इससे पहले 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 में पांच 50 ओवर के विश्व कप में भाग लिया. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1992 से 2011 के बीच छह विश्व कप में भाग लिया. इस रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली मिताली राज सिर्फ तीसरे स्थान पर है. सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद कुल मिलाकर छह विश्व कप खेले है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच में मिताली राज ने टॉस जीतने पर कहा, "हम बल्लेबाजी करेंगे. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है. हम एक बड़ा स्कोर बनाएंगे और उन पर दबाव बनाएंगे. हम तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ जा रहे हैं. हम साफ स्लेट के साथ टूर्नामेंट में उतरना चाहते हैं, पिछले गेम से कुछ गति लेना चाहते हैं जो हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था. विश्व कप में अच्छा करने की भूख ने मुझे आगे बढ़ाया है. ” भारत ने शीर्ष क्रम पर स्मृति मंधाना (52), दीप्ति शर्मा (40) के स्कोर के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए. इसके बाद स्नेह राणा (53*) और पूजा वस्त्राकर (67) का स्कोर रहा. मिताली ने इससे पहले कहा था कि इस मेगा इवेंट के बाद उनके रिटायर होने तक भारतीय टीम के काफी मजबूत स्थिति में आ जाएगी.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने लिया शानदार विकेट, खुशी में झूम उठे आर आश्विन ने सिर पर ऐसे बजाया ‘तबला’

Tags

Share this story