कप्तान रोहित शर्मा को लगा झटका, टीम इंडिया का यह अनुभवी खिलाड़ी पूरी वेस्टइंडीज सीरिज से बाहर
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैच की वनड़े सीरिज कल से शुरू हो जाएगी। लेकिन टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज होनी हैं, लेकिन अब इसमें कई रुकावटें सामने आ रहीं हैं। टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए।
वहीं, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद एक नई शुरुआत करना चाहेगी। टीम इंडिया में कई तूफानी प्लेयर्स शामिल भी हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को एक आलराउंडर की कमी जरूर खलेगी, जो पूरी वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर चल रहा हैं। ये प्लेयर अपने दम पर मैच बदलने का दम रखता हैं।वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद जडेजा चोटिल हो गए, उसके बाद से ही वह साउथ अफ्रीका दौरे और वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर चल रहे हैं। वहीं, इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया हैं। ऐसे में टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम अब कुछ कमजोर दिखाई दे रहा हैं। रवींद्र जडेजा ऐसे प्लेयर हैं, जो टीम लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में योगदान देते हैं।
मैदान पर जडेजा की फुर्ती देखते ही बनती हैं और वह गेंद को विकेट पर इस तरीके से फेंकते हैं, जैसे कोई तीर पर निशाना लगाना हो। ऐसे में टीम इंडिया को इस ऑलराउंडर की कमी निश्चित ही खलेगी।रवींद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को भी जगह मिली हैं।जबकि इन दोनों ही प्लेयर्स के पास ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव ही नहीं हैं।
शार्दुल ठाकुर ने 17 वनडे और दीपक चाहर ने केवल 6 वनडे मैच ही खेले हैं। वहीं, घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकोर्ड रविंद्र जडेजा के नामहैं। उन्होंने 18 वनडे मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा के टीम में ना होने से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर विकेट चटकाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़े: Under-19 WC: इंद्रदेव बिगाड़ सकते हैं फ़ाइनल का मज़ा, टॉस जीतना होगा महत्वपूर्ण
यह भी देखें: