Carlos Brathwaite के घर गूंजी किलकारियां, पापा ने 'ईडन गार्डंस' रखा बेटी का नाम

  
Carlos Brathwaite के घर गूंजी किलकारियां, पापा ने 'ईडन गार्डंस' रखा बेटी का नाम

वेस्टइंडीज (West Indies) के बेहतरीन बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) के फैंस के लिए आज एक खुशखबरी आ गई है. 33 साल के कार्लोस के घर आज यानि शुक्रवार को एक नन्ही सी परी आई है यानि कि अब बल्लेबाज पापा बन गए हैं. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रख दिया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही दी है.

कार्लोस ब्रेथवेट ने अपनी बेटा का नामांकरण करके उसका नाम ईडन गार्डंस के नाम पर रखा है जो कि दुनिया के सबसे मशहूर मैदानों में से एक है. बता दें कि इस मैदान में साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया था. वहीं कार्लोस ने अपनी नन्ही सी बेटा के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि बल्लेबाज ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर शेयर की है. दूसरी तस्वीर में वह बेटी का सुलाते हुए नजर आ रहे हैं और तीसरे तस्वीर में बेटी और उनकी पत्नी दोनों एक साथ सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इन फोटोज को शेयर कर कार्लोस ब्रेथवेट ने कैप्शन लिखा है कि नाम याद रखना, ईडन रोज ब्रैथवेट
'आप उस खूबसूरत छोटी लड़की के इंतजार के लायक थे. डैडी आपको पूरे दिल से प्यार करने का वादा करते हैं'. उन्होंने बताया है कि बेटी का जन्म 2 फरवरी को हुआ था. इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.

TATA IPL 2022 Mega Auction: इस दिन होगा मेगा ऑक्शन, जानिए कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?

https://youtu.be/VSN-eZtCysA

ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की इस गेंद ने स्टम्प उखाड़ फेंके, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी