IPL 2023: चैंपियन CSK पर हुई पैसों की बरसात, इन खिलाड़ियों को भी मिला अवॉर्ड, देखें सीजन का बेस्ट कैच

  
IPL 2023: चैंपियन CSK पर हुई पैसों की बरसात, इन खिलाड़ियों को भी मिला अवॉर्ड, देखें सीजन का बेस्ट कैच

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन 16 की शुरूआत 31 मार्च से हुए थी और इसका अंत 30 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के विजेता बनने के बाद खत्म हो गया है. दरअसल आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया और इसे रिजर्व डे यानी 29 मई को स्थगित कर दिया गया. लेकिन 29 मई को भी अहमदाबाद में बारिश हुई और मैच लेटे से चालू हुआ. इस दौरान गुजरात ने 214 रन बनाए और चेन्नई को जीत लिए डकवर्थ लुईस नियक के चलते 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला जिसे चेन्नई ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और चैंपियन का खिताब जीत लिया.

इस फाइनल मैच में डेवॉन कॉन्वे को मैन ऑफ द मैच मिला. उन्होंने 47 रन की पारी खेली. तो वहीं गेंम चेंजर का अवॉर्ड साईं सुदर्शन को मिला उन्होंने 96 रन बनाए. सुपर स्ट्राइकर का अवॉर्ड अजिंक्य रहाणे को मिला. इससे साथ ही अन्य अवॉर्ड भी आईपीएल की 10 टीमों में से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के मिले. इसके लिए उन्हें ट्रॉफी से नवाजा गया और उन्हें पैसे भी मिले.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1663278405918539776?s=20

विनिंग टीम की प्राइज मनी

चेन्नई सुपर किंग्स - IPL विजेता – 20 करोड़
गुजरात टाइटंस - IPL उपविजेता- 12.5 करोड़ रुपये

ऑरेंज और पर्पप कैप की लगेगी लॉटरी

शुबमन गिल - 17 मैच, रन 890 - IPL ऑरेंज कैप- 10 लाख रुपये
मोहम्मद शमी - 17 मैच, विकेट 28 - IPL पर्पल कैप- 10 लाख रुपये

ये खिलाड़ी भी ले जाएंगे 12-12 लाख रूपए

यशस्वी जायस्वाल - IPL इमर्जिंग प्लेयर - 10 लाख रुपये
शुबमन गिल - IPL मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 10 लाख रुपये
शुबमनग गिल - IPL गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
ग्लेन मैक्सवेल - IPL सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये

मोस्ट सिक्स- 36 फाफ डू प्लेसी - 10 लाख रुपये

बेस्ट कैच ऑफ द सीजन - राशिद खान - 10 लाख रुपये

https://twitter.com/IPL/status/1655194049991811072?s=20

फेयर प्ले अवॉर्ड - दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2023 कुल प्राइज मनी – 46.5 करोड़ रुपये; विजेता: 20 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Share this story

Around The Web

अभी अभी