Chess: विश्व चैंपियन कार्लसन को आंनद ने 5 दिन के अंदर दूसरी बार दी मात, जानें कैसा रहा मैच

 
Chess: विश्व चैंपियन कार्लसन को आंनद ने 5 दिन के अंदर दूसरी बार दी मात, जानें कैसा रहा मैच

Chess: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भारत के महान शतरंज (Chess) खिलाडी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने क्लासिकल वर्ग के पांचवे दौर में सोमवार को दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर अंकतालिका में सिर्फ स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस टूर्नामेंट में आनंद की मैग्नस कार्लसन पर ये लगातार दूसरी जीत है.

इस गेम की नियमित बाली 40 चाल के बाद ड्रा रही. जिसके बाद आर्मेगेडोन बाजी खेली गई. इसमें आनंद ने कार्लसन को 50 चाल में हराया. इस जीत के साथ उनके 10 अंक हो गए और वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. इस टर्नामेंट में अभी 4 दौर का खेल शेष रह गया है.

इससे पहले आनंद ने क्लासिकल वर्ग के तीसरे दौर में धमाकेदार जीत हासिल की है.  आनंद ने चीन के वांग हाओ को मात देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. आनंद ने आर्मागेडोन (सडेन डेथ) में यह मुकाबला जीता. ये मैच नियत समय के बाद 39 चलो के बाद ड्रॉ हो गया था. जिसके बाद इसका नतीजा सडेन डेथ में निकला. इस जीत के साथ आनंद के 7.5 अंक हो चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
Chess: विश्व चैंपियन कार्लसन को आंनद ने 5 दिन के अंदर दूसरी बार दी मात, जानें कैसा रहा मैच

इस टूर्नामेंट में अमेरिका के वेसले सो 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन 5.5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. आनंद यहां 7.5 अंक के साथ टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं.

इस टूर्नामेंट में आनंद के सफर की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को मात दी थी. जबकि दूसरे मैच में बुल्गारिया के टोपालोव को एक शानदार मैच में हार का स्वाद चखाया था.

ये भी पढें : Cricket Video: Alex Hales के हवाई फायर से मैदान में हुआ जोरदार ब्लास्ट, देखें ये हाई वोल्टेज वीडियो

Tags

Share this story