टीम इंडिया से बाहर हुए Cheteshwar Pujara का दलीप ट्रॉफी में गरजा बल्ला, 14 चौकों के साथ ठोका शानदार शतक
Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने वाला है. इस सीरीज से चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने जमकर अपनी बल्लेबाजी पर मेहनती की और घरेलू क्रिकेट में वापसी कर धमाकेदार अंदाज में शकत ठोक टीम इंडिया में वापसी की बिगुल बजा दिया है.
चेतेश्वर पुजारा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खराब प्रदर्शन किया था. इसके बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया. अब पुजारा ने भारत में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) में शानदार वापसी की है. उन्होंने वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए शतक जड़ दिया है.
पुजारा ने ठोका शानदार शतक
35 वर्षीय पुजारा ने शुक्रवार को सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए शानदार शतक लगा दिया है. इस मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 28 रन ही बना पाए इस दौरान उन्होंने 102 गेंदों का सामना किया था. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में खुलकर शॉट खेले और अपना शतक पूरा कर लिया. पुजारा ने 278 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों के साथ 133 रनों की पारी खेली. पुजारा ने अपना शतक 2 चौके लगाकर पूरा किया.
मैच का हाल
इस मैच में वेस्ट जोन पहली पारी में 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद सेंट्रल जोन की टीम 128 रनों पर सिमट गई और वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में तीसरे दिन की समाप्ति पर 9 विकेट गंवाकर 291 पन बना लिए हैं. इसके साथ वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन पर 383 रनों की बढत बना ली है.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव