भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. पुजारा के पास इस टेस्ट में मौका होगा कि वो भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें पछाड़ दें. इसके साथ ही पुजारा के पास मौका होगा कि वो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की लिस्ट में एंटर कर सके. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए मैच में पुजारा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.अब ऐसे में मौका है कि पुजारा एक बार फिर दूसरे टेस्ट मैच में अपना लोहा मनवा सकें.

इस मैच में चेतेश्वर पुजारा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस मैच के जरिए वो मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे. इसके साथ ही पुजारा को भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में एंट्री मिल जायेगी.
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में अब तक 99 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. भारत के लिए ऐसा करने वाले पुजारा 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
पुजारा करेंगे कमाल
भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 200, राहुल द्रविड़ ने 163, वीवीएस लक्ष्मण ने 134, अनिल कुंबले 132 और कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले हैं. ये सभी खिलाड़ी भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी हैं. अब 100 टेस्ट मैच खेलने वालों में पुजारा भी शामिल हो जाएंगे.
सचिन तेंदुलकर- 200
राहुल द्रविड़- 163
वीवीएस लक्ष्मन- 134
अनिल कुंबले- 132
कपिल देव- 131
पुजारा की अजहरुद्दीन से होगी जंग
भारत के लिए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया के लिए 99 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6215 रन बनाए हैं. उनके नाम 22 शतक हैं. तो वहीं पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 99 टेस्ट में 7021 रन बनाए हैं. इस दौरान पुजारा के नाम 19 शतक दर्ज हैं. 1 टेस्ट और मैच खेलने के बाद पुजारा अजरूद्दीन से आगे निकल जाएंगे.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े