IPL 2023: कौन है आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज, फटाफट जान लें आप

 
IPL 2023: कौन है आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज, फटाफट जान लें आप

आईपीएल (IPL 2023) की उलटी गिनती शुरू हो गई है. अब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत होने में बस चंद दिनों का फासला बचा है. 31 मार्च से पूरे विश्व में आईपीएल की धून सुनाई देगी. आईपीएल में वैसे तो कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई रिकॉर्ड टूट जाते हैं. लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो आईपीएल के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखकर अमर हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं. आज हम आपको आईपीएल इतिहास में लगाए गए सबसे तेज शतकों के बारे में बताते हैं.

आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उनके अलावा टॉप 5 बल्लेबाजों में सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है. आईपीएल के सबसे तेज शतकों के मामले में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान मौजूद हैं.

WhatsApp Group Join Now

1 – क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आइपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकार्ड दर्ज है. गेल ने आईपीएल 2013 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वारियर्स के गेंदबाजों के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया था. उन्होंने 30 गेंदों पर 17 छक्के और 13 चौकों की मदद से 175 रन धुंआधार पारी खेली थी.

2 – यूसुफ पठान

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान ने 37 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. उन्होंने आईपीएल 2010 में राजस्थान रायल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये शतक लगाया था.

3 – डेविड मिलर

आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर ने साल 2013 में 38 गेंदों पर आसीबी के खिलाफ बनाया था. उन्होंने इस पारी के दौरान 8 चौके और 7 छक्के भी लगाए.

4 – एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 42 गेंद में 9 चौके और 10 छक्कों की मदद से शतक लगाया था. उन्होंने 47 गेंद पर 109 रनो की धमाकेदार पारी खेली थी.

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वालों में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डि विलिर्स और ऑस्टेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर हैं. एबी डि विलिर्स ने 2016 और डेविड वॉर्नर ने 2017 में 43 गेंद में शतक लगाया था.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story