क्ले कोर्ट के बादशाह नडाल ने दिखाई अपनी बादशाहत, किया एक और कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज
ATP Tennis: क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने टेनिस जगत में एक नया कीर्तिमान बनाया है. स्पेनिश खिलाड़ी ने एटीपी रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह 817 हफ्तों तक बनाए रखी है. नडाल शीर्ष 10 में सबसे ज्यादा समय बिताने के मामले में पूर्व अमेरिकी टेनिस दिग्गज जिम्मी कोनर्स (816 हफ्ते) के रिकॉर्ड को तोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
टॉप 10 रैंकिंग में सबसे लम्बी अवधि तक बने रहने का कीर्तिमान स्विज्ज़रलैंड के रॉजर फेडरर के नाम है. वह 948 हफ्तों तक ATP रैंकिंग में शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहें. उनका रिकॉर्ड अभी टूटने के खतरे से बाहर दिख रहा है. इस सूचि में आंद्रे आगासी (747) चौथे और नोवाक जोकोविच (683) पांचवें स्थान पर हैं.
सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में सर्बिया के जोकोविच अभी भी दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं. वही डेनियल मेदवेदेव दूसरे और 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन राफेल नडाल तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नडाल ने 16 मई को रिकॉर्ड 10 वीं बार इटैलियन ओपन जीता. वही बहुत जल्द एक और रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.
दरअसल, 24 मई से शुरू हो रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम को अगर नडाल जीतने में कामयाब हुए तो वह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब से एक कदम आगे निकल जाएँगे. जिसके साथ ही वह टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी नडाल और फेडरर दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.