Commonwealth Games 2022: PM Narendra Modi ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, कहा कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में..
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खिलाडि़यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें जीत के लिए मजबूत रहकर खेलने को कहा. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अलग-अलग फील्ड के प्लेयर्स मौजूद रहे.
खिलाड़ियों को मंत्रा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि मैं बस इतना ही कहूंगा कि जी भर के खेलिए, पूरी ताकत से खेलिए और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा. पीएम ने इसी के साथ कहा कि आपने पुराना डायलॉग सुना होगा कि कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में. इसी एटिट्यूड के साथ आपको वहां अपनी तागत दिखाना.
Commonwealth Games 2022
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भारत के एथलीट्स से बात की. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोच और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल था. जिनसे पीएम और खेल मंत्री ने बात की.
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ खेलों की शुरुआत 82 जुलाई से होने जा रही है. इस बार महिला क्रिकेट को भी इसमें शामिल किया गया है. टूर्नामेंट का समापन 8 अगस्त को होगा. इस बार भारत को इस कॉमनवेल्थ गेम अपने खिलाडियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इस बार भारतीय दल में 300 से अधिक लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli ने अनोखे डांस मूव्स से चुराया फैंस का दिल, भांगड़ा वाली एक्सरसाइज ने इनटरनेट पर लगाई जोरदार आग, देखें वीडियो