Copa America 2021: कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, गत विजेता ब्राज़ील के सामने होगी वेनेजुएला की चुनौती

 
Copa America 2021: कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, गत विजेता ब्राज़ील के सामने होगी वेनेजुएला की चुनौती

Copa America 2021: फुटबॉल जगत में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट कोपा अमेरिका का आगाज 13 जून, रविवार से हो जाएगा. अमेरिकन फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में रविवार को गत विजेता ब्राज़ील का सामना वेनेजुएला से होगा. कोपा अमेरिका में दक्षिण अमेरिका की 10 बड़ी टीमों के बीच कुल 28 मुकाबले खेले जाएँगे. सभी मैच ब्राज़ील शहर में आयोजित होगा.

स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना सोमवार को रियो डि जेनेरियो में चिली के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगा. टूर्नामेंट में फॉरवर्ड और सेण्टर हाफ के दिग्गज खिलाड़ी मेसी के पास एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

मेसी के नाम हो सकते हैं ये रिकॉर्ड

04 मैच खेलते ही मेसी (अभी 144) अपने देश (अर्जेंटीना) के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएँगे. फ़िलहाल यह शानदार उपलब्धि जेवियर (147 मैच) के नाम दर्ज है.

WhatsApp Group Join Now

अर्जेंटीना के कप्तान ने अबतक 72 गोल दागे हैं और वह सर्वाधिक गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं. इस टूर्नामेंट में वह दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं.

वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी मौका

आपको बता दें कि 2022 में क़तर में फुटबॉल विश्व कप भी आयोजित होना है और 34 वर्षीय मेसी के लिए यह आखिरी विश्व कप भी साबित हो सकता है. ऐसे में उसके पहले इस खिलाड़ी के पास अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कोई खिताब जीतने का यह आखिरी मौका हो सकता है.

कोपा अमेरिका में 14 बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने 28 साल (1993 के बाद) से यह खिताब नहीं जीता है. कप्तान मेसी अपने साथ टीम का भी लंबे समय से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म करना चाहेंगे.

उरुग्वे ने सबसे ज्यादा बार जीता है ख़िताब

मेसी के अलावा मेजबान ब्राज़ील के नेमार और उरुग्वे के स्टार लुईस सुआरेज अपनी-अपनी टीमों को चैंपियन बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 बार उरुग्वे चैंपियन बनी है.

घर पर ख़िताब बचाने के प्रबल दावेदार होंगे ब्राज़ील

उधर मेजबान ब्राज़ील गत विजेता टीम है और इस बार वे अपने घर पर ही ख़िताब बचाने के प्रबल दावेदार होंगे. उनके खिलाड़ी विरोध करने के बाद टूर्नामेंट में भाग लेने को तैयार हुए हैं. ब्राजील को अर्जेंटीना से कड़ी टक्कर मिलेगी. हालाँकि अर्जेंटीना अपनी घरेलू सरजमीं पर नहीं खेल रही होगी.

पहले अर्जेंटीना और कोलंबिया में होना था आयोजन

बता दें इससे पहले अर्जेंटीना और कोलंबिया कोपा अमेरिका के संयुक्त मेजबान थे लेकिन बाद में अन्य कारणों की वजह से उनसे मेजबानी का आधिकार छीन लिया गया और ब्राजील को इसके आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई. 

दर्शकों को नो-एंट्री

Covid-19 और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टूर्नामेंट में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. सारे मैच खाली स्टेडियम में ही आयोजित किए जाएँगे. 2020 में कोपा अमेरिका को 1 साल के लिए स्थगित किया गया था.

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, उन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप ए : अर्जेंटीना, बोलिविया, उरुग्वे, चिली, पराग्वे.
ग्रुप बी : ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर व पेरू

कोपा अमेरिका 2021 भारत में कब और कहाँ देख सकेंगे मैच?

भारत में, कोपा अमेरिका 2021 का सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (SPSN) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसे SonyLIV ऐप पर लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन - नडाल को हराकर जोकोविच ने रचा इतिहास, फाइनल में बनाई जगह

Tags

Share this story