भारतीय टीम पर कोरोना हावी, क्रुणाल के बाद चहल व कृष्णप्पा भी हुए कोरोना पॉजिटिव

 
भारतीय टीम पर कोरोना हावी, क्रुणाल के बाद चहल व कृष्णप्पा भी हुए कोरोना पॉजिटिव

श्रीलंका में टी-20 सीरीज़ हारने के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

और अब ये दोनो खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियो के साथ भारत के लिये रवाना नही हो पाएंगे.

क्रुणाल के सम्पर्क में थे दोनों खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 से पहले हार्दिक पांड्या के भाई ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले 8 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा गया था.

अब ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि क्रुणाल के सम्पर्क में आने वाले युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम को कोरोना हो गया है.

WhatsApp Group Join Now

10 दिन रहेंगे आइसोलेशन में

श्रीलंका सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार,

पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ी को 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा. इसके बाद निगेटिव टेस्ट के बाद ही वे देश छोड़ सकते हैं. संपर्क में आने वाले व्यक्ति को 7 दिन आइसोलेशन में रहना होता है.

युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम की पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार को ही आई है. ऐसे में उन्हें अगले 10 दिन तक श्रीलंका में ही रहना होगा.

सम्पर्क के कारण सीरीज से रहे बाहर

क्रुणाल के सम्पर्क में आये टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, दीपक चाहर और ईशान किशन को भी अलग-थलग रखा गया था. ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं थे.

ये भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T-20, मैच के साथ सीरीज़ भी जीता श्रीलंका, बर्थडे ब्वॉय हसरंगा ने झटके चार विकेट

Tags

Share this story