कोरोना की चपेट में भारत के एक और क्रिकेटर, महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर पाई गई कोरोना पॉजिटिव

 
कोरोना की चपेट में भारत के एक और क्रिकेटर, महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर पाई गई कोरोना पॉजिटिव

Cricket: भारतीय क्रिकेट में कोरोना वायरस एक के बाद एक खिलाड़ियों को अपने चपेट में लेता जा रहा है. सबसे पहले इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों जिसमें टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, सुब्रमनियम बद्रीनाथ और इरफ़ान पठान ने कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. और आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोनो पॉजिटिव पाई गई हैं.

हरमनप्रीत कौर ने कोरोनावायरस टेस्ट दिया था जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट पोजिटिव है और उन्होंने खुद को सेल्फ आईसोलेट कर लिया. साथ ही उन्होंने बीते दिनों उनसे संपर्क में आए लोगों को भी टेस्ट कराने की सलाह दी है.

मैं ठीक महसूस कर रही हूं, जल्द ही मैदान पर वापस आऊंगी: हरमनप्रीत कौर

उन्होंने बताया कि वो सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रही है. हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से, मैंने COVID-19 का पॉजिटिव टेस्ट दिया है. मैं ठीक महसूस कर रही हूं और अधिकारियों और मेरे डॉक्टरों द्वारा बताए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खुद को सबसे अलग कर रही हूं."

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा, "उन सभी लोगों से विनम्र निवेदन जो पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना जाँच करवा लें. भगवान की कृपा और आपकी शुभकामनाओं से, मैं जल्द ही मैदान पर वापस आऊंगी".

बता दें हरमनप्रीत कौर आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ लखनऊ में एकदिवसीय श्रृंखला में एक्शन में थी, जिसे मेजबान टीम ने 1-4 से गंवाया था. वह दक्षिण अफ्रीका महिलाओं के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से चोट के कारण बाहर थीं, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने उनकी अनुपस्थिति में टीम की अगुआई की थी. दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं ने टी-20 श्रृंखला 2-1 से जीती थी.

हरमनप्रीत कौर ने 104 वनडे और 114 टी-20 मुकाबलों में भारत की महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है, साथ ही दो टेस्ट भी खेले हैं.अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी क्षमता के लिए जानी जाने वाली हरमनप्रीत ने 50 ओवर के प्रारूप में तीन शतकों और 12 अर्धशतकों के साथ 2,532 रन बनाए हैं.

हरमनप्रीत की सबसे यादगार पारी 2017 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ खेली गई थी, जब उन्होंने सिर्फ 115 गेंदों में की नाबाद 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसमें 20 चौके और सात छक्के शामिल थे. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर अपने दूसरे विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया था.

ये भी पढ़ें:  इन पांच बल्लेबाजों का आईपीएल में जमकर चला है बल्ला, दर्ज किए हैं सबसे ज्यादा शतक

Tags

Share this story