IPL 2021: आरसीबी खेमे में कोरोना का डबल अटैक, पडिक्कल के बाद एक और खिलाड़ी हुआ कोविड पॉजिटिव
IPL 2021: आईपीएल सीजन 14 की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में होगी. पहले मुकाबले में रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर और गत विजेता मुंबई इंडियंस भिड़ेंगे. हालाँकि, पहले मुकाबले से पहले आरसीबी के नए खिलाड़ी डेनियल सैम्स कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सैम, देवदत्त पडिक्कल के बाद आरसीबी के दूसरे खिलाड़ी हैं जो कोविड पॉजिटिव हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स टी-20 के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाते हैं. पिछले साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था, लेकिन पर्याप्त मौके नहीं मिलने के कारण साधारण प्रदर्शन किया था. 28 वर्षीय सैम्स, 2020 के आईपीएल में सिर्फ 3 बार प्लेईंग 11 का हिस्सा बने थें. इस सीजन बैंगलोर ने उन्हें ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि अधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई. आरसीबी ने ट्वीट करके बताया कि डेनियल सैम्स ने 3 अप्रैल को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चेन्नई के टीम होटल में चेक इन किया था. फिर 7 अप्रैल को हुई दूसरी जाँच में उन्होंने कोरोना का सकरात्मक परीक्षण किया है.
फ्रेंचाईजी ने आगे बताया कि इस ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. मेडिकल टीम उनके लगातार संपर्क में हैं और बीसीसीआई प्रोटोकॉल द्वारा उनके स्वास्थ्य और देखभाल की निगरानी कर रही है. वही खिलाड़ी ने खुद को टीम से अलग कर लिया है.
Royal Challengers Bangalore medical team is in constant touch with Daniel Sams and continue to monitor his health and abide by the BCCI protocols.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
इसे भी पढ़ें: लेखिका ने मोईन अली के लिए किया था विवादित कमेंट, जोफ्रा आर्चर ने ली क्लास तो करना पड़ा पोस्ट डिलीट