CPL 2021: एक तरफ जहां प्रीति जिंटा के खिलाड़ी ने लगाया अर्धशतक वहीं किंग खान के खिलाड़ी की टीम हुई पस्त

 
CPL 2021: एक तरफ जहां प्रीति जिंटा के खिलाड़ी ने लगाया अर्धशतक वहीं किंग खान के खिलाड़ी की टीम हुई पस्त

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) अपने अंतिम पर्व पर और भी दिलचस्प होता जा रहा है। आज टूर्नामेंट का
26वा मुकाबला खेला गया। मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और जमैका तल्लावाहस के बीच था। इस मुकाबले में प्रीति जिंटा के पंजाब सुपर किंग्स के विकेटकीपर निकोलस पूरन की गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका तल्लावाहस को 46 रनों से मात दी। इस जीत का मुख्य श्रेय कप्तान निकोलस पूरन को दिया गया। जिन्होंने 30 गेंदों में पहले पचास रन बनाकर पूरे 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अपनी इस बेहतरीन में पूरन ने 4 चौके और 7 छक्के लगाए।

मैच की शुरुआत में अमेजन वॉरियर्स ने जमैका के बल्लेबाज को 170 रनों का लक्ष्य दिया। फिर जबाबी करवाई में जमैका तल्लावाहस की शुरुआती पारी बेहतरीन रही। हैदर अली और कर्क मैकेंजी सिर्फ एक विकेट गवाएं 8 ओवर में 60 रन बना लिए। फिर 9वें ओवर में ओडियन स्मिथ ने दोनों बल्लेबाज हैदर अली और कर्क मैकेंजी को वापस पवेलियन भेज दिया। फिर फिर पूरी टीम महज 123 रनों पर ऑलआउट हो गई।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CPL/status/1436828848981692419?s=20

गेंदबाजी की बात करें तो ओडियन स्मिथ और गुदाक्शे मोतिए ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा नवीन उल हक ने 2और रोमारियो शेफर्ड ने भी एक विकेट अपने नाम किया। इस जीत-हार के बाद पॉइंट्स टेबल में भी थोड़ा बदलाव आया है। अमेजन वॉरियर्स टीम ने अपनी पांचवीं जीत दर्ज करते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। वहीं जमैका तल्लावाहस के लिए इस हार के बाद भी 8 अंकों के साथ अंकतालिका में 5वें स्थान पर हैं

बहुत जल्द आईपीएल का दूसरा सीजन भी शुरू होने वाला हैं। इसलिए कैरेबियन प्रीमियर लीग हो रहे खिलाड़ी के परफॉर्मेंस पर भी भारत के लोगों की नजर है।

ये भी पढ़ें - CPL 2021: पॉइंट्स टेबल में किंग खान की टीम बनी किंग, गेल के कप्तानी में हुआ टीम को नुकसान

Tags

Share this story