Asia Cup 2023 का जारी हुआ टेबल, जानें भारत पाकिस्तान को किस ग्रुप में किया गया शामिल

 
Asia Cup 2023 का जारी हुआ टेबल, जानें भारत पाकिस्तान को किस ग्रुप में किया गया शामिल

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम्स को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. एशिया क्रिकेट कॉउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने 2023 और 2024 का क्रिकेट कैलंडर जारी कर दिया है. जिसमें एशिया कप भी शामिल है. इस बार भी एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप बनाए गए है. जहां भारत को पाकिस्तान के ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में एक बार फिर 2023 में क्रिकेट फैंस को एक हाई प्रोफाइल मैच देखने को मिलेगा.

Asia Cup 2023 Groups

Group -1

भारत
पाकिस्तान
क्वालीफायर 1

Group - 2

श्रीलंका
बांग्लादेश
अफगानिस्तान

जय शाह ने शेयर किया पोस्ट

2023 और 2024 का कैलेंडर जय शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. भारत और पाकिस्तान जैसी मजूबत टीमों के एक ही ग्रुप में रखा है. भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती हैं. जिसके चलते अब इन टीमों को देखने का मौका बस आईसीसी इनेंट्स में ही मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JayShah/status/1610866748286439424?s=20&t=7OO7ZI8aufrnQxDsKo9m8g

एशिया कप में हो सकती है 2 बार टक्कर

आपको बता दें कि एशिया कप के पिछले संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दो बार हुए. पाकिस्तान फाइनल खेला था जबकि भारत टॉप 4 से ही बाहर हो गया था. इस बार भी दोनों के बीच एक से ज्यादा मैच संभव है. ऐसे में एशिया कप में धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है.

कब और कहां होगा एशिया कप

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन सितम्बर में होने वाला है. इस एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन एशियाई क्रिकेट कॉउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने पुष्टि की थी कि एशिया कप पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जाएगा. अभी इसके फुल शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. आने वाले समय में इस पर फैसला लेना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story