Cricket Facts: 6 गेंदों में 6 विकेट इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास
6 गेंदों पर 6 विकेट सुनने में जितना शानदार लगता है हालांकि उसे करना उतना ही मुश्किल है. जी हां आज हम आपको बताएंगे क्रिकेट इतिहास के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जिसने 6 गेंदों पर लगातार 6 विकेट चटकाए थे. हम बात करेंगें ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेटर एलेड कैरी की जिन्होनें एक ऑवर में 6 विकेट लेकर क्रिकेट के मैदान में सबसे पहली बार यह करिश्मा दिखाया था.
कब और कैसे बना यह रिकॉर्ड:-
साल 2017 में गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब और इस्ट बेलेरेट क्रिकेट क्लब इन दोनों टीमों के बीच एक क्लब मैच के दौरान एलेड कैरी ने अपने 9 वें ऑवर में एक के बाद एक 6 विकेट लेकर यह इतिहास रचा था। आपको बता दें कि खिलाड़ी ने अपने शुरुआती 8 ऑवर में एक भी विकट नहीं लिया था.
हालांकि उन्होनें अपने 9वें ऑवर में सबको चौंका दिया और डबल हैट्रिक लेकर 5 क्रिकेटर को मैदान में उतरने का मौका तक नहीं दिया था. एलेड ने पहला और दूसरा वीकेट स्लिप और विकेटकीपर के हाथों कैच से लिया. वहीं तीसरा विकेट एल्बीडब्ल्यू और बाकी के तीन विकेट क्लीन बॉल्ड करके लिए. जिसके साथ बेलेरेट की पूरी टीम मात्र 40 रनों पर ऑउट हो गई थी.