Cricket News In Hindi: पाकिस्तान में Virat Kohli का 'जबरा फैन'- लहरा दिया कोहली का पोस्टर

 
Cricket News In Hindi: पाकिस्तान में Virat Kohli का 'जबरा फैन'- लहरा दिया कोहली का पोस्टर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने अचानक बायो बबल ब्रेक दिया है यानि विराट अब वेस्टइंडीज के तीसरे टी20 मैच से बाहर हो चुके थे. लेकिन इस बीच उनकी Fan Following से जुड़ी अजीबो गरीब खबर सामने आ रही है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट के फैंस पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हैं।

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग के सांतवे सीज़न के एक मुकाबले के दौरान स्टेडियम में विराट की तस्वीर देखे जाने पर खलबली मच गई हैं.यह मामला तब का जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला चल रहा था। तभी वहां मौजूद एक दर्शक एक बड़ा पोस्टर लिए खड़ा नज़र आया जिसमें विराट की तस्वीर देखी जा सकती है |

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/thePSLt20/status/1495768289015963653?s=20&t=aH_gPd6-TGRiiJ9ZFeGFWg

उस पर लिखा है कि विराट कोहली, मैं आपको पाकिस्तान में शतक लगाते हुए देखना चाहता हूं। एक दफा गौर से देखिए यह तस्वीर यूं तो विराट का प्रदर्शन एक समय पर भारतीय टीम के लिए बेहद फलदाई रहा। लेकिन उनके फैंस को 71वें इंटरनैशनल शतक का इंतजार है, जी हां विराट अपने इंटरनैशनल करियर में 70 शतक जड़ चुके हैं लेकिन दो साल से उनके फैंस 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे हैं।

बीसीसीआई का Virat Kohli को अचानक बायो बबल ब्रेक दिया जाना उनके फैंस को भी पसंद नहीं आया। ऐसा कहा जा सकता है कि इन दिनों पूर्व कप्तान अपने खेल के करियर के थोड़े फेज़ से गुजर रहे हैं। उन्हें बायो बबल ब्रेक मिलने के बाद तीसरे पर जिस खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जा सकता है|

https://twitter.com/thePSLt20/status/1495772917795364869?s=20&t=aH_gPd6-TGRiiJ9ZFeGFWg

उस खिलाड़ी का नाम है श्रेयस अय्यर क्युंकि इन दिनों यह खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा हैं। वह कोहली की तरह ही आक्रामक शॉट लगाने में यह खिलाड़ी माहिर खिलाड़ी हैं। हालांकि अभी तक इस बात की ठोस जानकारी नहीं है कि श्रेयस ही विराट की जगह पर खेलते दिखाई देंगे|

यह भी पढ़े : Cricket News In Hindi : कौन है इन 6 Indian Cricketers की गर्लफ्रेंड ?

यह भी देखें :

https://youtu.be/JL1OxQXERGE

Tags

Share this story