Cricket News: Joe Root ने खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा

 
Cricket News: Joe Root ने खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा

Cricket News: इंग्‍लैंड (England cricket team) टीम के धमाकेदार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी से इस्तीफा दे दिया है. रूट के कप्तान पद से हटने की वजह पिछले कुछ महीनों से उनकी कप्तानी में टीम का खराब प्रदर्शन बताई जा रही है. इग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज से 1-0 से शर्मनाक हार का समना करना पड़ा. जिसके बाद रूट ने कदम उठाया.

परिवार को दिया धन्यवाद

जो रूट की कप्तानी में इंग्‍लैंड टेस्ट टीम को लगातार 9 बार हार झेलनी पड़ी है. रूट ने ये फैसला लेते वक्त कहा कि, मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ने का ये सही वक्त है. मैंने अपने देश के लिए कप्तानी की ये मेरे लिए बेहद गर्व की बात है.

उन्होंने आगे कहा कि ये फैसला मेरे जीवन का सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण और साहासिक फैसला रहा है. मैंने अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ बैठ कर सोच-विचार करने के बाद यह फैसला लिया है. इंग्लैंड टीम की कप्तानी ने मेरे खेल के साथ-साथ मेरे निजी जीवन पर भी काफी असर डाला है.

WhatsApp Group Join Now

कितने मैचों में रहे कप्तान

जो रूट ने साल 2017 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. इन 5 सालों में रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 64 टेस्ट मैत खेले हैं. जिनमें से 27 में उन्हें जीत जबकि 26 मुकाबलों में हार नसीब हुई है. इस दौरान रूट की कप्तानी में 11 मैच ड्रा भी हुए हैं. हम अगर पिछले 17 टेस्ट मैचों की बात करें तो इंग्लैंड टीम को सिर्फ एक में ही जीत मिली. इसी वजह से रूट पर कप्तानी छोड़ने का दबाव था.

जो रूट का टेस्स करियर

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 117 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 117 टेस्ट मैचों में उन्होंने 54.6 की स्ट्राइक रेट और 49.2 की एवरेज के साथ 9889 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक भी लगाए. रूट के बल्ले से 1088 चौके और 25 छक्के भी निकले हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, KKR VS SRH: हैदराबाद और कोलकाता के हेड-टू-हेड मुकाबलों में कौन कितनी बार रहा हैं बाजीगर

जरूर देखें : SRH vs GT: हैदराबाद टीम के इस धुरंधर गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड!

https://www.youtube.com/watch?v=2SYefWAFt8M

Tags

Share this story