Cricket News: इन गेंदबाजों ने टी20 में लगाया है विकेट का शतक, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है कोई भी भारतीय
Cricket News: भारत की टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हमेशा दबदबा रहा है. साल 2007 में पहली बार हुए टी20 वर्ड कप को भारत की टीम ने ही जीता था. तब से अब तक टीम इंडिया टी20 रैंकिंग में अक्सर टॉप 5 टीमों में ही रही है. इसके बावजदू भी भारत के गेंदबाज टी20 क्रिकेट में 100 विकेट अनपे नाम करने वालों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. भारत के की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं उनके नाम भी टी20 क्रिकेट में 100 विकेट नहीं हैं तो आज हम आपको 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
कौन है टॉप 3 टी20 गेंदबाज
1 - शाकिब अल हसन - बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं. उनके नाम अब तक 117 मैचों में 140 विकेट दर्ज हैं.
2 - टिम साउदी - न्यूजीलैंड की टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. साउदी ने 107 मैचों में 134 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.
3 - राशिद खान - अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 82 मैचों में 130 विकेट दर्ज हैं.
टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
शाकिब अल हसन - मैच 117, विकेट 140
टिम साउदी - मैच 107, विकेट 134
राशिद खान - मैच 82, विकेट 130
ईश सोढ़ी - मैच 98, विकेट 118
लसिथ मलिंगा - मैच 84, विकेट 107
शादाब खान - मैच 92, विकेट 104
मुस्तफिजुर रहमान - मैच 85, विकेट 102
भारत के ये दिग्गज नहीं हैं 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 75 टी20 मैचों में 91, भुवनेश्वर कुमार ने 87 टी20 मैचों में 90, और रविचंद्रन अश्विन ने 65 टी20 मैच में 72 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत की ओर से ये तीन गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन इन में किसी के नाम 100 विकेट दर्ज नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव