Cricket News: रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कार्तिक की वापसी पर दिया चौकाने वाला बयान, कह डाली ये बड़ी बात

 
Cricket News: रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कार्तिक की वापसी पर दिया चौकाने वाला बयान, कह डाली ये बड़ी बात

Cricket News: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया में आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर वापसी करने वाले  विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ी बात कही है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के कार्तिक को लेकर दिए गए बयान के बाद चारों तरफ इसकी चर्चा हो रहीं हैं.

उन्होंने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पर्सनल लाइफ को आपने खेल पर हावी नहीं होने दिया. उनकी जिंदगी में कितनी भी परेशानियां आई हों लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और बेहतरीन खेल दिखाकर भारतीय टीम में वापसी की है.

WhatsApp Group Join Now
Cricket News: रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कार्तिक की वापसी पर दिया चौकाने वाला बयान, कह डाली ये बड़ी बात

शोएब अख्तर इस सीजन आईपीएल में किए गए दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी के पर्सनल लाइफ के बारे में बोलने से बचता हूं. लेकिन दिनेश कार्तिक ने जिस तरह अपनी पर्सनल लाइफ को करियर में रोड़ा नहीं बनने दिया वह काबिलेतारीफ है.

दिनेश कार्तिक का जज्बा खेल के प्रति काफी बड़ा है. हर खिलाड़ी को क्रिकेट में इस तरह का जज्बा दिखाना चाहिए. दिनेश कार्तिक मेरे जमाने के खिलाड़ी हैं, उन्होंने जिस तरह 36 साल की उम्र में भारतीय टीम में वापसी की है वह बेहद प्रशंसनीय है. वह शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी फिट हैं.

शोएब आगे कहते हुए दिखे कि कार्तिक को मेरी और से टीम इंडिया में वापसी करने के लिए शुभकामनाएं. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 187.28 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें : इन क्रिकेटर्स और हसीनाओं के अफेयर ने खूब लगाई आग, अंत में रिश्ते जलकर क्यों हो गए खाक?

Tags

Share this story