Cricket: प्रेम के मोह में फंसकर इन भारतीय क्रिकेटर्स ने तोड़े सारे बंधन, जानें आज कैसे जी रहे हैं जीवन

 
Cricket: प्रेम के मोह में फंसकर इन भारतीय क्रिकेटर्स ने तोड़े सारे बंधन, जानें आज कैसे जी रहे हैं जीवन

Cricket: क्रिकेट की बातें तो रोज आपके साथ होती ही हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर और उनके जीवन साथियों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने एक दूसरे का साथ पाने के लिए समाज के सार बंधन तोड़ अपने प्रेम को अमर कर लिया. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर्स और उनके जीवनसाथियों के बारें में बताने वाले है.

1 - सचिन तेंदुलकर और अंजली

इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन भी शामिल है.. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने महज 16 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. अपने हुनर से जिस दौर में सचिन करोड़ों लोगों का दिल जीत रहे थे उसी बीच सचिन का दिल जीतने वाली थी अंजलि (Anjali).

WhatsApp Group Join Now
Cricket: प्रेम के मोह में फंसकर इन भारतीय क्रिकेटर्स ने तोड़े सारे बंधन, जानें आज कैसे जी रहे हैं जीवन

साल 1995 में दोनो शादी के बंधन में बंधे थे. सचिन उस वक्त महज 22 साल के थे जबकि अंजली 28 साल की थी. आज दोनो की शादी को 25 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है और दोनो अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. सचिन-अंजली दो बच्चों सारा और अर्जुन के पैरेंट्स हैं.

2 - शिखर धवन और आयशा मुखर्जी

Cricket: प्रेम के मोह में फंसकर इन भारतीय क्रिकेटर्स ने तोड़े सारे बंधन, जानें आज कैसे जी रहे हैं जीवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. शिखर ने क्रिकेट जगत में जबरदस्त प्रदर्शन कर खुद को गब्बर का तमगा दिलवाया है. क्या आप जानते हैं कि शिखर धवन की लव लाइफ भी काफी इंट्ररेस्टिंग रही है. शिखर धवन ने खुद से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से शादी की है.

कहा जाता है कि इन दोनो ही सितारों की मुलाकात के पीछे हरभजन सिंह का हाथ था और वो ऐसे की शिखर ने पहली बार आएशा को हरभजन की फेसबुक वॉल पर देखा था. देखते ही वो उनपर फिदा हो गए थे. शिखर धवन ने आएशा को रिक्वेस्ट भेजी तो आएशा ने भी एक्सेप्ट कर ली. यहीं से शुरु हुआ दोनो के प्यार का सफर. बता दें कि शिखर धवन ने बॉक्सर आएशा से साल 2012 में शादी कर ली थी. हालकिं इनकी शादी ज्यादा लंबी चल नहीं पाई.

3 - अनिल कुंबले- चेतना

Cricket: प्रेम के मोह में फंसकर इन भारतीय क्रिकेटर्स ने तोड़े सारे बंधन, जानें आज कैसे जी रहे हैं जीवन

क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) अपने निजी जीवन को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. क्या आप जानते है कि अनिल कुबंले ने तो अपने प्यार को पाने के लिए समाज के सारे बंधनों को तोड़ दिया.

दरअसल अनिल एक शादीशुदा और एक बच्ची की मां चेतना (Chetna) से शादी करना चाहते थे, लेकिन ये इतना आसान नहीं था. एक तरफ लोग क्या कहेंगे का डर और दूसरी तरफ चेतना को ये भरोसा दिलवाना कि सब इंसान एक जैसे नहीं होते हैं. कुंबले के लिए मुश्किल था लेकिन कुबंले ने चेतना को कंविस किया और आखिरकार साल 1999 में दोनो ने शादी कर ली.

4 - मुरली विजय और निकिता

Cricket: प्रेम के मोह में फंसकर इन भारतीय क्रिकेटर्स ने तोड़े सारे बंधन, जानें आज कैसे जी रहे हैं जीवन

यूं तो मुरली विजय (Murali Vijay) की शादीशुदा जिंदगी को लेकर विवाद रहा है लेकिन कैसे रहा है ये हम आपको बताते हैं. दरअसल मुरली विजय ने अपने बचपन के दोस्त और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की गर्भवती पत्नी को ही अपना हमसफर बनाया है.

बताया जाता है कि लगभग 8-9 साल पहले मुरली को दिनेश ने अपनी पत्नी निकिता (Nikita) से मिलवाया था. दोनो के बीच प्यार हुआ और फिर आखिरकार मुरली और दिनेश की पत्नी निकिता ने फैसला किया की वो शादी करेंगे. साल 2012 में ही दोनो ने सात फेरे ले लिए थे.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story