Cricket Update: मुंबई इंडियन्स के कोच ने खोली हार्दिक पण्ड्या के फ़िटनेस की पोल, टीम इंडिया के सेलेक्टेरस ने दी थी गलत जानकारी

 
Cricket Update: मुंबई इंडियन्स के कोच ने खोली हार्दिक पण्ड्या के फ़िटनेस की पोल, टीम इंडिया के सेलेक्टेरस ने दी थी गलत जानकारी

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पण्ड्या की फ़िटनेस लगातार उनको परेशान कर रही है। बीती रात मुंबई इंडियन्स के कोच और पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शुक्रवार को महेला जयवर्धने ने मुंबई इंडियन्स की तरफ़ से एक वर्चूअल प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है।

जिसमें उन्होंने हार्दिक पण्ड्या की गेंदबाज़ी पर एक बड़ा अप्डेट दिया। जिसके बाद से भारतीय चयनकर्ताओं का झूठ सामने आ गया। आपको बताते चले की आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिय चुनी गई भारतीय टीम में हार्दिक पण्ड्या को भी जगह मिली है।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कहा था की हार्दिक पण्ड्या 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने वाले टी-20 विश्वकप में गेंदबाज़ी के लिए पूरी तरह फ़िट है।

WhatsApp Group Join Now
Cricket Update: मुंबई इंडियन्स के कोच ने खोली हार्दिक पण्ड्या के फ़िटनेस की पोल, टीम इंडिया के सेलेक्टेरस ने दी थी गलत जानकारी

वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच होने से पहले महेला जयवर्धने ने कहा है कि हार्दिक पंड्या को IPL 2021 में अगर गेंदबाजी के लिए ज़ोर दिया गया तो उन्हें परेशानी हो सकती है। 2019 में पीठ की सर्जरी के बाद हार्दिक पण्ड्या लगातार फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में उन्हें थोड़ी गेंदबाजी करते देखा गया था। आईपीएल 2021 में भी शुरुआती 2 मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नही बने बाद के मैचों में हिस्सा बने पर गेंदबाज़ी नही करी।

17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला हैं। हार्दिक पंड्या टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं। अगर वे पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो क्या उनकी जगह रिजर्व खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिलता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

महेला जयवर्धने के बयान के अनुसार अगर हार्दिक पूरी तरह फ़िट नही है फिर भी हार्दिक का स्क्वॉड में हुआ है तो यह भारतीय चयनकर्ताओं पर सवालिया निशान खड़े करता है।

यह भी पढ़े: IPL: आईपीएल में अश्विन की खेल भावना पर उठे थे सवाल, अब आया है जवाब

यह भी देखे:

https://youtu.be/S0Se9GwJbD0

Tags

Share this story