Cricket Update: पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने तोड़ा कोहली और गेल का रिकॉर्ड, धोनी को पहले ही पछाड़ चुके हैं

 
Cricket Update: पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने तोड़ा कोहली और गेल का रिकॉर्ड, धोनी को पहले ही पछाड़ चुके हैं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने 3 अक्टूबर 2021 की रात रावलपिंडी (पाकिस्तान) के मैदान पर विराट कोहली और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिए। बाबर आजम ने पाकिस्तान के नेशनल टी20 टूर्नामेंट में “सदर्न पंजाब” के खिलाफ खेलते हुए “सेंट्रल पंजाब” के लिए 59 रन की नाबाद पारी खेली।

बाबर ने टी20 फॉर्मेट में अपने 7000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह टी20 फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। बाबर ने अपनी 187वीं पारी में 7000 टी20 रन पूरे किए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर क्रिस गेल के नाम था।

WhatsApp Group Join Now

क्रिस गेल ने 192वीं पारी में अपने 7000 टी20 रन पूरे किए थे। बाबर 200 से कम पारियों में 7000 टी20 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। वही बात अगर विराट कोहली की करे तो उन्होंने 212वीं पारी में अपने 7000 टी20 रन पूरे किए थे।

Cricket Update: पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने तोड़ा कोहली और गेल का रिकॉर्ड, धोनी को पहले ही पछाड़ चुके हैं
Source-Babar Azam/Twitter

इस सूची में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच हैं। हालांकि, वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहले ही पछाड़ चुके हैं। एमएस धोनी ने अब तक 343 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 38.47 के औसत से 6887 रन बनाए हैं।

इसमें उनका कोई शतक नहीं है, जबकि 27 बार उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। धोनी टी20 में चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा भारत, इंडियंस, झारखंड, राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं।

वहीं, बाबर आजम टी20 में सेंट्रल पंजाब के अलावा, गुयाना अमेजन वारियर्स, इस्लामाबाद लेपर्ड्स, इस्लामाबाद रीजन, इस्लामाबाद यूनाइटेट, कराची किंग्स, लाहौर ब्लूज इत्यादि कई टीम से खेल चुके है ।

यह भी पढ़े: Womens Cricket- धोनी की इस कला को सीखना चाहती है मिताली राज, स्मृति मंधाना खुद को मान रही हैं भाग्यशाली

यह भी देखें:

https://youtu.be/MQrtE1cxScQ

Tags

Share this story