Cricket Update: PCB ने BCCI से यूएई में की मुलाक़ात, खेल को राजनीति से दूर रखने और द्वीपक्षीय सीरीज कराने की माँग की

 
Cricket Update: PCB ने BCCI से यूएई में की मुलाक़ात, खेल को राजनीति से दूर रखने और द्वीपक्षीय सीरीज कराने की माँग की

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से यूएई में मुलाक़ात की और भारत-पाकिस्तान में द्वीपक्षीय सीरीज कराने की माँग की है। पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो बना कर अपलोड किया और वीडियो के माध्यम से बताया कि उन्होंने बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाक़ात की।

उन्होंने ने यह भी बताया कि इस मुलाक़ात में दोनो देशों के क्रिकेट संबंधो पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और साथ ही यह चर्चा भी हुई की क्रिकेट को राजनीति से दूर रखा जाए। इस बात पर काफ़ी बल दिया गया। पीसीबी चेयरमैन ने ट्विटर पर यह जानकारी भी दी की “पाकिस्तान को साल 2023 में एशिया कप की मेज़बानी मिली है।

WhatsApp Group Join Now

साल 2023 में ही 50 ओवर का वर्ल्ड कप होना है तो इससे पहले ये एक अच्छा मूव होगा। गौरतलब है कि इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक का जय शाह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ था। इस बैठक में पाकिस्तान को 2023 में वनडे एशिया कप की मेजबानी दी गई।

Cricket Update: PCB ने BCCI से यूएई में की मुलाक़ात, खेल को राजनीति से दूर रखने और द्वीपक्षीय सीरीज कराने की माँग की
Source-Twitter

इसके अलावा 2024 के टी20 एशिया कप के लिए श्रीलंका को मेजबानी मिली। अब बड़ा सवाल यह है की क्या भारतीय टीम 2023 में पाकिस्तान जाएगी?

जिस तरह का माहौल वर्तमान में है वो उस हिसाब तो संभव नहीं है। अब इस परिस्तिथि में हो सकता है एशिया कप को यूएई शिफ़्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: आगामी T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने से भारत मना नही कर सकता

यह भी देखे:

https://youtu.be/RMoz4W_BMh0

Tags

Share this story