Cricket Video: बल्लेबाज को पकड़ पूछा बता तू आउट है ना, वीडियो में दिखी अजीबो-गरीब हरकत

 
Cricket Video: बल्लेबाज को पकड़ पूछा बता तू आउट है ना, वीडियो में दिखी अजीबो-गरीब हरकत

Cricket Video: पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में कई ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं जिन्हें देख फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है. ऐसा ही एक नजारा पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान देखने को मिला. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

इस कंफ्यूजन से भरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि 28वें ओवर में मोहम्मद नवाज की तीसरी गेंद पर कीमो पॉल ने रिवर्स स्वीप लगाना चाहा लेकिन गेंद उनके ग्लव्स को छुकर उछलते हुए विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के दस्तानों में चली गई.

इस अपील पर अंपायर भी कंफ्यूजन में दिखे. इसके बाद पाकिस्तान ने डीआरएस ले लिया लेकिन डीआरएस के इस्तेमाल होने से पहले ही पाकिस्तान के खिलाड़ी से पूछने लगे कि भाई बॉल ग्लव्स पर लगी थी क्या? ये नजारा काफी ज्यादा मजेदार था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1536052372828475394?s=20&t=S1VpvBAgkb87CV5NN2gNfg

इसके बाद थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज में कुछ लाइनें देखने के बाद कीमो पॉल को आउट करार दे दिया. पॉल इस मैच में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तीसरे मैच में 53 रन से शानदार जीत के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में मेहमान टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लिया है.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: Bhuvneshwar ने घातक गेंदबाजी से तोड़ा अश्विन का ये शानदार रिकॉर्ड ?

Tags

Share this story