Cricket Viral Video: दीप्ति शर्मा ने आसमान में छलांग लगाकर उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, आप भी जरूर देखिए वीडियो
Cricket Viral Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के फाइनल मैच का है. जहां भातक का सामना ऑस्टेलिया से हुआ. इस मैच में भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के सात भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
दीप्ति शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं. इस तेजी से वायरल होते वीडियो ने फैंस के बीच खलबली मचा रखी है. इस वीडियो को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.
इस मैच में जब ऑस्टेलियाई पारी का 17.2 ओवर चल रहा था. स्पिनर स्नेहा राणा की गेंद पर ऑस्टेलिया की सलामी बल्लेबाज बैथ मूनी ने हवा में फायर किया. जिसके बाद गेंद हवा में झूलते हुए दीप्ति की ओर जा रही है. दीप्ति भी गेंद के पाछे भागती हुईं नजर आ रही थी.
वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि दीप्ति ने पीछे भागते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया और बैथ मूनी की पारी का अंत किया. इस मैच में ऑस्टेलिया के लिए बैथ मूनी ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली.
Cricket Viral Video
मैच का हाल
इस मैच में ऑस्टेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. भारत की टीम 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 152 रनों पर ऑल आउट हो गई और इसी के साथ 9 रनों से मैच हार गई. क्रिकेट में मिले पदकों की बात करें तो स्वर्ण पदक, ऑस्ट्रेलिया तो रजत पदक, भारत और कांस्य पदक, न्यूजीलैंड की टीम ने जीता है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 11वां और आखिरी दिन है. इससे पहले भारत के मेडल (Medal) की संख्या 55 हो गई है. जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 बॉन्ज मेडल शामिल हैं.