Cricket Viral Video: अश्विन की बाहर जाती गेंद पर इस दिग्गज बल्लेबाज की हवा में कुछ यूं उड़ती नजर आईं गिल्लियां, देखें वीडियो
![Cricket Viral Video: अश्विन की बाहर जाती गेंद पर इस दिग्गज बल्लेबाज की हवा में कुछ यूं उड़ती नजर आईं गिल्लियां, देखें वीडियो](https://hindi.thevocalnews.com/static/c1e/client/109282/migrated/fbfaa509ac5711c15b941a43d5226a4b.jpg?width=730&height=420&resizemode=4)
Cricket Viral Video: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए मैच का है. इस वीडियो में आश्विन की गेंदबाजी की कला का जबरदस्त नमूना देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में अश्विन अपनी स्पिन के जाल में दिग्गज बल्लेबाज को फसाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में क्रिकेट की पिच पर जोरदार ड्रामा देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक व कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.
![Cricket Viral Video: अश्विन की बाहर जाती गेंद पर इस दिग्गज बल्लेबाज की हवा में कुछ यूं उड़ती नजर आईं गिल्लियां, देखें वीडियो](https://hindi.thevocalnews.com/static/c1e/client/109282/migrated/d92fac36b03c22ab77609b51fd60ee74.jpg)
इस वीडियो में आप भारत के लिए अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देख सकते हैं. तो वहीं साउथ अफ्रीका के लिए दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला को बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर देख सकते हैं. तो वहीं विकेट के पीछे भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आप कीपिंग करते हुए देख सकते हैं.
आप वीडियो में आगे अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देख सकते हैं. अश्विन हाशिम अमला को गेंद डालते हैं. अमला अश्विन की गेंद को ऑफ स्पिन समझकर खेलते हैं. लेकिन गेंद अश्विन ने कैरम बॉल डाली होती है. अमला गेंद से गच्चा खा जाते हैं और गेंद सीधा जाकर स्टंप में टकराजाती है.
Cricket Viral Video
इस वीडियो को इस्टाग्राम अकाउंट crick.op पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे के आगे भारत की चुनौती से पार पाना होगा बहुत मुश्किल, जानें पूरा शेड्यूल