क्रिकेटर की मोहब्बत: जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर झूठी पत्रकार बनकर पहुंची थी लड़की
सचिन तेंदुलकर का जिक्र जब भी आता है तो क्रिकेट दुनिया का जिक्र अनायास ही आ जाता है। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में करीब ढाई दशक तक राज किया है।
1989 से -साल 2013 तक सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में 24 साल तक रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते रहे। सचिन के रिकॉर्ड्स और उनके नर्म रवैये की खूब तारीफें और चर्चा होती है, हालांकि आज हम आपको सचिन तेंदुलकर की प्रेम कहानी और उनके जीवन के बारे में करीब से बताने जा रहे हैैं।
महज 17 साल के सचिन पर 23 साल की अंजली का दिल 1990 में आ गया था। यह वह दौर था जब क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर का नाम हो रहा था। अंजलि को सचिन से मिलने की इतनी बेकरारी थी कि एक बार तो वह झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर पहुंच गई थी।
मोहब्बत परवान चढ़ता रहा और 5 साल डेट करने के बाद 1994 में न्यूजीलैंड में अंजली और तेंदुलकर ने शादी कर ली।
24 मई 1995 को महज 22 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर 6 साल बड़ी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि के हो गए। अंजलि तेंदुलकर एक गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता एन्नाबेल मेहता की बेटी है। जो सात बार नेशनल ब्रिज चैंपियन रह चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर अपनी मां, पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मुंबई के आलीशान घर में रहते हैं। जिसकी कीमत 80 करोड़ रूपये बताई जाती है।