रोनाल्डो के वायरल वीडियो से 'कोका-कोला' को लगा करोड़ों का झटका, जानें मामला
पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने बेबाक व आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यूरो कप 2020 के पहले मुक़ाबले में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से जहां एक तरफ वह मीडिया में वह सुर्खियां बटोर रहे है तो वही मैच से पहले ही रोनाल्डो एक अन्य वजह से भी चर्चा में आ गए हैं. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो ने कुछ ऐसा किया जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरसअल यूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्ड ड्रिंक देखकर बिफर पड़े. उन्होंने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की. रोनाल्डो ने गुस्से में चिल्लाकर कहा- कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए. दरअसल 36 साल के रोनाल्डो फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं.
कोका-कोला का शेयर गिरा, 4 बिलियन का नुकसान
दुनिया के सबसे फिट एथलीट में से एक रोनाल्डो ने अपने इस छोटे से ही काम से इशारा कर दिया कि वह इस तरह की सॉफ्ट ड्रिंक का समर्थन नहीं करते, क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होतीं. जाहिर तौर पर, बतौर एथलीट, दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड रोनाल्डो के इस छोटे से काम ने ही कंपनी के खिलाफ कुछ माहौल स्टॉक मार्केट में बना दिया और इसका असर कंपनी की कीमत पर पड़ा. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जब यूरोप में 3 बजे के करीब स्टॉक मार्केट खुला, तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी.
जबकि इसके करीब आधे घंटे के बाद जैसे ही रोनाल्डो का वीडियो वायरल हुआ, तो कंपनी के शेयर लुढ़क गए. कुछ ही देर में कोका-कोला का शेयर लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया. कंपनी के शेयर की कीमत में 1.6 फीसदी की गिरावट आई और इससे कोका-कोला की कीमत में करीब 4 बिलियन डॉलर यानी 293.43 करोड़ रुपये की कमी आ गई. कंपनी की कुल कीमत 242 बिलियन डॉलर से गिरकर 238 बिलियन डॉलर पर आ गई.
बेटे को भी देते हैं फिटनेस मंत्र
अपनी फिटनेस के प्रति हमेशा सचेत रोनाल्डो ने पिछले वर्ष कहा था कि उन्हें इस बात से चिढ़ होती है कि वह फिटनेस को लेकर जितना सतर्क हैं, वैसा उनका बेटा नहीं करता. वह सॉफ्टड्रिंक पीता और कुरकुरे चिप्स खाता है जो उन्हें अच्छा नहीं लगता. रोनाल्डो ने कहा था कि ट्रेडमिल पर दौड़ने के बाद मैं कई बार अपने बेटे को कहता हूं ठंडे पानी में नहा लो लेकिन वो कहता है, डैडी बहुत ठंडा है पर चलो अभी वह दस साल का ही है. समझ जाएगा.
ये भी पढ़ें: Euro Cup 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से पस्त हुआ हंगरी, दागे 2 गोल