Cristiano Ronaldo ने इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोवर्स पा कर रचा इतिहास
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार मैदान और मैदान से बाहर की अपनी गतिविधियों के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं.
हाल ही में रोनाल्डो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन यानी 30 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
और यह कारनामा करने वाले वे दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं,इससे पहले भी उन्होंने ही इंस्टा पर सबसे पहले 200 मिलियन यानी 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
मेस्सी और नेमार है पीछे
रोनाल्डो के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी अर्जेंटीना और बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के कप्तान लियोनल मेसी दूसरे स्थान पर हैं.
मेसी के फिलहाल 21.9 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर सबसे पॉपुलर एथलीट हैं ब्राजील और पीएसजी के धाकड़ फॉरवर्ड नेमार जूनियर.
इस दिग्गज फुटबॉलर के इंस्टाग्राम पर 15.2 करोड़ (152 मिलियन) फॉलोअर्स हैं.
करियर उपलब्धि
फिलहाल रोनाल्डो पुर्तगाली टीम के साथ यूरो 2020 में व्यस्त हैं, जहां उनकी कप्तानी में टीम ने पहले मैच में हंगरी को 3-0 से हराया. रोनाल्डो ने इस दौरान कुछ रिकॉर्ड भी बनाए.
कोका-कोला पर भारी पड़ा पानी
बीते दिनों रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की दो बोतलों को हटाकर पानी की बोतलों को तबज्जो दी थी.
इस घटना के बाद कोका कोला कंपनी को 30 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गई थी.
कोका-कोला ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि कोका-कोला यूरो 2020 के आधिकारिक प्रायोजकों में से एक है.
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोका-कोला ने बयान में कहा, 'हर कोई अपने स्वाद और जरूरतों के हिसाब से अपनी ड्रिंक्स चुनने का हकदार है'
ये भी पढ़ें: Euro Cup 2020, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से पस्त हुआ हंगरी, दागे 2 गोल