Cristiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग हुए रोनाल्डो, फैंस और क्लब के लिए कही ये खास बात
Cristiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अनुबंध खत्म हो चुका है। मंगलवार को क्लब ने बताया कि रोनाल्डो के साथ उनका अनुबंध तत्काल प्रभाव से खत्म हो चुका है। इसके बाद रोनाल्डो ने टॉकटीवी पर बातचीत के दौरान कहा था कि क्लब में उन्हें धोखा दिया गया। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि वह अब इस क्लब के लिए नहीं खेलेंगे और मंगलवार को इस पर आधिकारिक मुहर लग गई।
Cristiano Ronaldo ने किया ये ट्वीट
रोनाल्डो ने अपने ट्वीट में लिखा "मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड से प्यार करता हूं और मैं फैंस से प्यार करता हूं, जो कभी नहीं बदलेगा। हालांकि, यह मेरे लिए एक नई चुनौती तलाशने का सही समय है। मैं बाकी सीजन और भविष्य के लिए टीम की सफलता की कामना करता हूं।"
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो का धन्यवाद किया, जिन्होंने कल्ब के लिए दो कार्यकाल के दौरान 346 मैचों में 145 गोल किए हैं। साथ ही रोनाल्डो और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।
2013 के बाद से क्लब ने नही जीता है कोई खिताब
क्लब के मैनेजर एलेक्स फर्ग्यूसन के बाद कई मैनेजर बदले जा चुके हैं, लेकिन 2013 के बाद से यह क्लब प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत पाया है। इस दौरान क्लब के खराब प्रदर्शन के चलते कई बार विरोध हो चुके हैं। क्लब के वफादार लोगों और ग्लेजर्स फैमिली के बीच हमेशा से ही अनबन होती रही है।
ऐसा रहा है Cristiano Ronaldo का करियर
रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड में खेलते हुए एक युवा खिलाड़ी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद वह रियल मैड्रिड में गए और यहां सफलता के शिखर को छुआ। इसके बाद वह तीन साल तक जुवेंटस में खेले और फिर मैनचेस्टर में वापस लौटे। हालांकि, तब तक हालात बदल चुके थे और रोनाल्डो ज्यादा समय तक इस क्लब में नहीं टिक पाए। वह फिलहाल अपना पांचवां विश्व कप खेल रहे हैं और पुर्तगाल की कप्तानी कर रहे हैं।