IND VS WI टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में दर्शकों की भीड़ को 'Full' मंजूरी, BCCI ने माना प्रस्ताव
Feb 16, 2022, 22:43 IST
IND VS WI टी-20 सीरीज : बीसीसीआई ने भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन में दर्शकों को अनुमति दे दी गई है. अंतिम टी-20 मैच रविवार यानी 20 फरवरी को खेला जाएगा. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से ईडन गार्डन, कोलकाता के सभी स्टैंडों के ऊपरी ब्लॉक में दर्शकों को अनुमति देने का अनुरोध किया था और बोर्ड ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है. तीसरे और अंतिम टी 20 मैच के लिए भीड़ को अनुमति दी गई है. https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1493881671187189762 BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने CAB प्रमुख अविषेक डालमिया को ईमेल किया है, "जैसा कि अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है, आपके अनुरोध के अनुसार, आप ईडन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच के लिए ओपनिंग कर सकते हैं." साथ शुक्रवार को खेले जाने वाले सीरीज के पहले और दूसरे टी20 मैच में भी सीमित भीड़ होगी. खास बात यह है कि हॉस्पिटैलिटी एरिया और क्लब हाउस अपर टीयर में कुछ भीड़ की इजाजत दी गई है.